उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने कहा है कि रक्त दान जीवन दान है जिसमें सभी लोगों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी पीडि़त व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता होने पर उसे समय से निःशुल्क रक्त प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर आम नागरिकों को रक्तदान हेतु जागरूक करते हुए यह जानकारी दी जाय कि रक्तदान करने से शरीर मे कोई कमी नहीं होती।
मुख्य सचिव आज राम मनोहर लोहिया अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्हांेने कहा कि रक्तदान कार्यक्रम में समाजसेवी संस्थाओं के साथ-साथ आम नागरिक भी रक्तदान कर समाज सेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर करा कर आम नागरिकों को रक्तदान हेतु प्रेरित किया जाय ताकि किसी भी जरूरत मन्द की मृत्यु रक्त के अभाव में न हो सके। उन्होंने कहा कि लोहिया अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में अमर उजाला फाउन्डेशन एवं भारतीय किसान यूनियन लखनऊ एवं बाराबंकी के प्रतिनिधियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सराहनीय कार्य किया है।
रक्तदान कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक युवाओं नंे रक्तदान कर पीजीआई एवं केजीएमसी मे भर्ती रोगियों के उपयोगार्थ ब्लड बैंक हेतु रक्त उपलब्ध कराया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com