* शाखा प्रबन्धक सहित चार हिरासत में
टाटियानगर में पुलिस ने एक फर्जी चिट फण्ड कपनी का भण्डाफोड़ कर शाखा प्रबन्धक सहित चार लोगों को हिरासत में लिया हैै। पुलिस ने इन जालसाजों के विरूद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। फर्जी फाइनेन्स कपनी का खुलासा होने पर कपनी से जुड़े लोगों में हडकप मच गया। पुलिस ने कपनी के अभिलेखों को अपने कब्जे में ले लिया है।
थाना गोसाईगंज क्षेत्र के टाटियानगर स्थित पेट्रोल पप के निकट शिव फाइनेन्स कपनी प्राइवेट लिमिटेड सैदोपट्टी चान्दपुर का बोर्ड लगाकर जिले के बेरोजगारों को कपनी से जोड़कर बेरोजगारी दूर करने का झांसा देकर ठगी कर रहे थे। एक सप्ताह पूर्व जालसाजों ने फर्जी रजिस्टे्रशन और मुय शाखा कार्यालय कलकत्ता का बोर्डü लगाकर बेरोजगारों के साथ ठगी करने का रास्ता बना लिया था। पुलिस ने शक के आधार पर फाइनेन्स कपनी के शाखा प्रबन्धक से बात शुरू की तो कलई खुल गई।
पुलिस ने इलाहाबाद जिले के थाना फरवई निवासी प्रबन्धक बृजलेश कुमार पुत्र रामनाथ, पूरनतारा के दिलीप कुमार, झंूसी थाने के अनदावा निवासी इन्द्र प्रकाश और थाना सराय इनायत के डोडापुर निवासी दीपचन्द्र को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष मो. जैनुद्दीन अंसारी ने बताया कि पकड़े गये जालसाजों ने कबूल किया है कि 10-10 बेरोजगारों का एक समूह बनाकर दो से पांच लाख तक ऋण कम व्याज पर देने का झांसा देकर बेरोजगारों को कपनी से जुड़ने के लिए भ्0 से 100 रूपये सदस्यता शुल्क वसूलते थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि जालसाजों पर मुकदमा दर्ज किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com