रायबरेली रोड स्थित आवास विकास की वृन्दावन योजना कालोनी के सेक्टर- 6 ए में होली मिलन समारोह बहुत उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया. बच्चो ने डांस, गीत, मिमिक्री और नाटक के माध्यम से सैकड़ों की संख्या में उपस्थित दर्शको को घंटो बांधे रखा. समारोह की शुरुआत में नाजिश अख्तर ने अपनी मधुर आवाज में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की. एकता ने मनमोहक डांस प्रस्तुत किया. नन्हे मोहम्मद अहमद के लुंगी डांस पर दर्शको के पेट हँसते-हँसते बल पड़ गए. आर्यन, प्रिंस, कल्लू ने नशा के दुष्प्रभाव पर प्रभावशाली नाटक प्रस्तुत किया. नगमा ने सुरीली आवाज में बोले रे पपीहा गीत प्रस्तुत करके दर्शको की खूब वाहवाही बटोरी. होली मिलन समारोह समिति के अध्यक्ष विक्रम प्रताप वर्मा ने समारोह में आये हुए समस्त दर्शको का अभिनन्दन करते हुए होली के महत्त्व पर बोलते हुए कहा कि होली में दुश्मन भी गिले शिकवे भुलाकर एक दुसरे को प्यार के रंग से सराबोर कर देते हैं. भाईचारे की ऐसी अनूठी मिसाल विश्व के किसी अन्य देश में देखने को नहीं मिलेगी. समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में एसके राय, केसी श्रीवास्तव और आशुतोष सिंह की भूमिका सराहनीय रही.
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com