सिटी मोन्टेसरी स्कल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रतिभाशाली छात्रा प्रशस्ति सिंह ने पुष्प सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता अभी हाल ही में राजभवन, लखनऊ में सम्पन्न हुई, जहाँ कक्षा-1 की इस नन्हीं छात्रा ने अपनी रचनात्मक सोच एवं कलात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर प्रथम पुरस्कार अर्जित किया। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की यह छात्रा अत्यन्त प्रतिभाशाली है और छोटी उम्र में ही इसने विभिन्न प्रतियोगिताओं में कई पुरस्कार अर्जित कर अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी है। राजभवन में आयोजित पुष्प सज्जा प्रतियोगिता में भी इस छात्रा की कलात्मक प्रतिभा को खूब सराहा गया तथापि दर्शकों एवं निर्णायक मण्डल ने बहुमुखी प्रतिभा की धनी इस मेधावी छात्रा की भरपूर प्रशंसा करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
श्री शर्मा ने बताया कि इस प्रकार की रचनात्मक व सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से सी.एम.एस. अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु सदैव प्रोत्साहित करता रहता है। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके।
सी.एम.एस. की इसी अनूठी शिक्षा पद्धति के फलस्वरूप विद्यालय के छात्र राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com