आल इंडिया जमिअतुल मंसूर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री आर .ए. उस्मानी आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिले और उन्हें होली की बधाई दी ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पावन पर्व प्रेम, आपसी सौहार्द और कौमी इकजेहती का संदेश देता है। हम अपने आपसी बुराईयों, गिले-शिकवे एवं नफरतों को भुलाकर एक दूसरे को गले लगाते हैं। हमें देश व प्रदेश में समरसता एवं भाईचारे का माहौल बनाकर बुलन्दियों की ओर बढ़ना होगा।
श्री यादव ने होली मिलन के दौरान कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गाें के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाकर उन्हें लाभान्वित कर रही है। आमजनों व गरीबों के उत्थान के लिये यहां इतनी योजनाएं चलायी जा रही हैं, जो देष के किसी अन्य प्रदेश में नहीं है।
बधाई देने वालो में आल इंडिया जमिअतुल मंसूर के प्रदेश अध्यक्ष हाजी रबीउल्लाह मंसूरी, उपाध्यक्ष हाजी सलीम अहमद मंसूरी ,मुश्ताक मंसूरी ,मन्नान उस्मानी सहित मंसूरी समाज के लोग शामिल थे।
चि 0परि0 .- मुख्यमंत्री को होली की बधाई देते राज्य मंत्री आर .ए. उस्मानी
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com