हैल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट ने दिनांक 07.03.2015 को हनुमान मन्दिर, हनुमान सेतु, लखनऊ विश्वविद्यालय के सामने ”हेल्प यू संजीवनी भजन संध्या” का आयोजन किया। यह कार्यक्रम हेल्प यू जलोटा अकादमी आॅफ स्प्रिचुअल म्यूजिक की तरफ से प्रत्येक शनिवार को प्रस्तुत किया जाता है।
”हेल्प यू संजीवनी हनुमान भजन संध्या” में भजन सम्राट पद्मश्री श्री अनूप जलोटा जी के अनुयायी गायक अल्का निवेदन, चाहत मल्होत्रा, कमाल खाॅान, यामिनी सिंह, कीर्ति मिश्रा, प्रदीप अली, जया श्रीवास्तव, प्रीतीलाल, सुनील जयसवाल, सतीष चन्द्र गुप्ता, विवेक वर्मा, संगीता श्रीवास्तव, ने अपने भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अल्का निवेदन होली खेले रघुवीरा अवध में, चाहत मल्होत्रा सत्यम षिवम सुन्दरम, कमाल खाॅान जय गिरधारी सुन्दर ष्याम हरि / तेरे तन में राम मन मे राम / जब राम नाम गुण गायेगा तेरा जनम सफल हो जाएगा / साॅंई तेरे दरबार में, यामिनी सिंह श्री रामचन्द्र कृपालु भजनम, कीर्ति मिश्रा एक राधा एक मीरा, प्रदीप अली राधा का भी ष्याम वो तो मीरा का भी ष्याम, जया श्रीवास्तव रात ष्याम सपने में आए, प्रीतीलाल ओ जी हरि किन गये नेहा लगाये हरि-हरि, सुनील जयसवाल लाल लगोटो हाथ में सोटो तेरी जय हो पवन कुमार, सतीष चन्द्र गुप्ता दर्द दिवाने बाॅंवरे अल मस्त फकीरा, विवेक वर्मा राम नाम अति मीठा है कोई गाके देख ले, संगीता श्रीवास्तव ओ कान्हा अब तो मुरली मधुर सुना दो, भजन प्रस्तुत किए। उपस्थित सभी ने हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के भजन संध्या आयोजन की बडी सराहना की और कई उपस्थित भक्तगणों ने अगले शनिवार को होने वाली भजन संध्या में स्वयं अपने गायन के लिए भी पेशकश की।
हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के फाउन्डर ट्रस्टी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल ने आए हुए सभी भक्तगणेा का आभार व्यक्त किया एवं सभी से समाज की प्रगति के लिए सुझाव भी माॅंगे एवं बताया कि हेल्प यू जलोटा अकादमी आॅफ स्प्रिचुअल म्यूजिक की तरफ से हर शनिवार सांय 4 बजे से 7 बजे तक भजन संध्या का अयोजन किया जायेगा। श्री अग्रवाल ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये श्री दिवाकर त्रिपाठी का विशेष योगदान बताया। उन्होनें हेल्प यू की श्बाल गोपाल षिक्षाश् में जुड़ने की अपील भी की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com