जिप्सी से दो हजार शीशी देशी शराब बरामद
पुलिस महानिदेशक के नाम पंजीकृत जिप्सी गाड़ी से शराब ढोये जाने जाने का मामला प्रकाश में आया है। शुक्रवार को एक जिप्सी पुलिस के हत्थे चढ़ जाने पर पूरे महकमे में हड़कप मच गया है। जांच के दौरान यह पता चला कि जिप्सी लगभग नौ माह पूर्व नीलामी में खरदी गई थी। पुलिस ने जिप्सी के के्रता के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालक को जेल भेज दिया।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने हूटर लगी नीली जिप्सी खड़ी थी, जिस पर देशी शराब की 40 पेटी अथाüत 2000 शीशी लदी थी। यह शराब बरौंसा के एक ठेके पर ले जाई जा रही थी। इसकी जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस को जब हुई तो प्रभारी निरीक्षक राजवधüन ने अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गये। जिप्सी को चालक सहित कोतवाली लाया गया तो उसमें 40 पेटियों में भरी हुई दो हजार शीशियां बरामद हुई। चालक के पास न तो वाहन के कोई कागजात थे और न ही शराब के।
पुलिस ने जिप्सी को नीलामी में खरीदने वाले थाना जयसिंहपुर क्षेत्र के निदूरा निवासी रमेश वर्मा को कागज सहित तलब कि तो कागजात दिखाये जाने पर जिप्सी के स्वामी के रूप में पुलिस महानिदेशक केयर ऑफ पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर का पद नाम दर्शा रहा था। रमेश वर्मा ने जिप्सी को 13 मई 2009 को पुसि लाईन्ा में हुई नीलामी में खरीदा था। तब से अब तक उसने गाड़ी का पंजीकरण अपने ना नहीं कराया। इतना ही नहीं हूटर लगी पुलिस लोगो वाली जिप्सी से लगातार शराब की ढुलाई करता चला आ रहा था।
पुलिस ने इस मामले को धारा 419 दफा 60 व एमवी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालक खोजापुर जयसिंहपुर निवासी राजीव कुमार गौड़ के जेल भेज दिया है।