भारतीय जनता पार्टी ने वरिष्ठ काबीना मंत्री आजम खां के करतूतों पर अखिलेश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सरकारी अफसरों और विद्यार्थियों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार आजम खां को किसने दिया। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि आजम खां ने किस अधिकार से रोडवेज की बस को चलाया और बस में अफसरों और विद्यार्थियों को सवारी के रूप बैठाया। क्या आजम खां के पास बस को चलाने का वैध लाइसंेस है।
प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि कबीना मंत्री आजम खां मनमानी से मजबूर अखिलेश सरकार कल रामपुर में मंत्री द्वारा रोडवेज बस चलाने की घटना को संज्ञान में क्यों नहीं ले रही हैं। उन्होंने कहा जिलाधिकारी और एआरटीओ सहित तमाम आला अफसरो की मौजूदगी में आजम खां ने विद्यार्थियों और अधिकारियों की जान खतरे में डालकर रोडवेज बस को चलाया। क्या मंत्री का यह कृत गैर जिम्मेदाराना नहीं है। श्री पाठक ने कहा लगता है कि आजम खां खुद को मुख्यमंत्री से बड़ा साबित करना चाहते है इसलिए लखनऊ में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्वयं साइकिल चलाकर साइकिल टेªक का उद्घाटन किया। तो उनकी देख-देखी आजम खां ने लोहिया ग्रामीण बस सेवा का उद्घाटन करते-करते बस चलाने का फैसला ले लिया।
उन्होंने कहा कानून का मखौल उड़ाना सपाईयों की आदत में शुमार हो गया हैं यही कारण है कि अपने-अपने हिसाब से उसका प्रतिपादन भी किया जा रहा है। मंत्री ने एक किलोमीटर तक खुद बस दौड़ाई क्या उनके एच.पी.वी. (हैवी पैसेन्जर वैहकिल) का लाइसेंस है ? क्या बस चलाने के पहले उनके पास बैच नम्बर था ? यदि यह सब नहीं था तो किन परिस्थितियों में जिलाधिकारी, ए.आर.टी.ओ. की मौजूदगी में मंत्री ने इन नियमों को तोड़ा। भाजपा प्रवक्ता ने मंत्री के कृत्य के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग करते हुए मौके पर मूकदर्शक बने अधिकारियों के विरूद्ध भी कार्यवाही की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com