Categorized | लखनऊ.

स्कागेन ने क्रिस्प ब्लू कलेक्शन के साथ किया वसंत का स्वागत

Posted on 04 March 2015 by admin

सर्दियां खत्म हो रही हैं और अब घने-काले बादलों से ढका आसमान नीला नजर आने लगा है। जब हम घर से बाहर निकलते हैं और अपने आॅफिस जाते हैं तो चारों ओर नीला माहौल होता है। छोटे ताल-तलैयों में फिरोजी रंग का प्रतिबिम्ब है और बारिश की बूंदें हमारे चेहरों पर पड़ रही है। हम वसंत के साथ बदलाव के लिए तैयार हैं जोकि नये मौसम का संकेत है।
स्कागेन ने वसंत से प्रेरित होकर अपना क्रिस्प ब्लू कलेक्शन पेश किया है। इस कलेक्शन द्वारा सुंदरता और परिष्करण के स्पर्श के साथ प्रेरणादायक कम्पोनेंट की पेशकश की गई है। सभी को आकर्षित करने और जोश में स्फूर्ति भरने के लिए डिजाइन की गई यह अत्यधिक पतली घडि़यां पाॅलिश्ड अथवा ब्रश्ड सिल्वर स्टेनलेस स्टील में चमकती हैं। घडि़यों का नीला डायल अथवा नीला पट्टा इनकी शोभा में और वृद्धि करता है।

लोकप्रिय एवं आधुनिक एन्चेर प्लेटफाॅर्म एसकेडब्लू165 मेंस घड़ी लेकर आया है। यह एक साधारण घड़ी है, जिसका अंदाज अद्भुत है। घड़ी की पेशकश स्टेनलेस स्टील केस, अद्भुत मेश ब्रेसलेट में की गई है। जबकि राउंड ब्लू सनरे डायल में अरेबिक संख्या वाले आॅवर मेकर्स और सिल्वर डिटैलिंग हैं। इसे उकेरे गये इंडाइसेज, सफेद प्रिंट वाले मिनट ट्रैक्स और सिल्वर टोन 3-हैंड मूवमेंट के साथ उतारा गया है। इसे हर दिन पहना जा सकता है फिर चाहे बिजनेस के लिए जाना हो या फिर मनोरंजन के लिए।

एसकेडब्लू160 एक और शानदार घड़ी है, जिसे स्कागेन द्वारा अतिशुद्धता के साथ पुरूषों के लिए बनाया गया है। इस घड़ी में ओवल स्टेनलेस स्टील केस के साथ ब्राउन लेदर अथवा टू पीस स्ट्रैप है। सिल्वर स्टिक इंडासेस और सिल्वर हैंड्स बताते हैं कि आखिर व्यक्ति को शेष दुनिया से अलग दिखने और परफेक्ट गुणवत्तापूर्ण घड़ी की डिजाइन एवं सहूलियत का चयन करने की आवश्यकता क्यों हैं। ग्रेनेन प्लेटफाॅर्म पर अधारित घड़ी सभी को आकर्षित करेगी और इसे पुरूषों के घड़ी कलेक्शन में अवश्य ही शामिल किया जाना चाहिये।

डैनिश में शब्द अनीता का अर्थ है ‘‘शोभा‘ और स्कागेन की एसकेडब्लू2307 अनीता प्लेटफाॅर्म पर आधारित महिलाओं की घड़ी है। इसका जटिल परिष्करण औरों से अलग खड़ा करता है। 3-हैंड घड़ी को स्टील अथवा सिल्वर में फिनिश किये गये स्टेनलेस स्टील फ्लैट स्नैप केस ब्रश, स्टेनलेस स्टील मेश ब्रेसलेट, 12 और 6 में अप्लाइड अरेबिक और अन्य घंटों में क्लीयर स्टोन्स के साथ उतारा गया है। इसमें खूबसूरत कव्र्स के साथ ब्लू सनबस्र्ट डायल दिया गया है। यह घड़ी सफर करने वाली महिलाओं के लिए परफेक्ट है।
साधारण एवं आधुनिक गिटे प्लेटफाॅर्म पर आधारित एसकेडब्लू2315 में सिल्वर और ब्लू का संयोजन किया गया है। यह नई एवं ट्रेंडी घड़ी है। महिलाओं की लेदर घड़ी में चैड़े मुंह वाला मोनोक्रोमेटिक फेस दिया गया है जोकि घंटों को मार्क करने वाले क्रिस्टल इंडेक्स डाॅट्स के साथ मुलायम धारों द्वारा विभाजित है। डायल से मेल खाता लेदर का नीला पट्टा घड़ी की खूबसूरती में बढ़ोतरी करता है। इस घड़ी को पहनने वाली प्रत्येक महिला खुद को औरों से जुदा महसूस करेगी और डिजाइन एवं आराम के मामले में उसकी पसंद परिलक्षित होगी।
इन घडि़यों की कीमतें 10,995 रूपये से शुरू होती हैं। यह कलेक्शन समूचे देश के वाॅच स्टेशन इंटरनेशनल (डब्लूएसआइ), चुनिंदा लाइफस्टाइल, शाॅपर्स स्टाॅप, हीलियोज, इथोज, जस्ट इन वोग और अन्य अग्रणी वाॅच रिटलेर्स में उपलब्ध हैं। इसके अलावा, यह ई-काॅमर्स साइट्स ूूूण्विेेपसण्पद के माध्यम से भी उपलब्ध होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in