राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ0प्र0 द्वारा 26 फरवरी की धरना/ मशाल जुलूश हेतु नियुक्त किये गये प्रान्तीय पर्यवेक्षकों की समीक्षा बैठक आज परिषद कार्यालय में परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री हरि किशोर तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। समीक्षा के उपरान्त परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने बताया कि परिषद के 50वें वर्ष में प्रारम्भ पर 26 फरवरी को प्रदेश के 75 जनपदों में परिषद का स्थापना दिवस, ’’संकल्प दिवस’’ के रूप में आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश के सभी संवर्गों के लाखों कर्मचारियों ने भागीदारी की।
श्री मिश्र ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग गुटों में विभाजि कर्मचारियो ंने तीनों परिषदों के एकीकृत हो जाने से प्रदेश के कर्मचारी एकजुट हो गये हैं। प्रदेश के कर्मचारियों ने मांग की है कि पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करनें, केन्द्र की भांति भत्तों की समानता, अवकाश नकदीकरण सहित सभी मांगों पर तत्काल निर्णय किया जाये।
श्री मिश्र ने यह भी बताया कि कुछ तथाकथित सेवानिवृत्त कर्मचारी नेताओं द्वारा फिर से परिषद को विघटित करने का प्रयास करना कर्मचारियों की पीठ में छूरा भोंकने जैसा कार्य है। अब प्रदेश का कर्मचारी किसी भी विघटनकारी शक्ति के बहकावे में नहीं आयेगा। उन्होंने कहा कि इस सेवानिवृत्त कर्मचारियों को परिषद को मजबूत कर कर्मचारी हितों के लिये कार्य करना चाहिये।
श्री मिश्र ने प्रदेश सरकार से मांग की कि अब परिषद के एकीकृत हो जाने के बाद यदि किसी भी पूर्व पदाधिकारी द्वारा परिषद को विघटित करने का प्रयास किया गया तो उसे असंवैधानिक मानते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये।
अन्यथा की स्थिति में प्रदेश के लाखों कर्मचारी गंभीर आंदोलन के लिये बाध्य होंगे श्री मिश्र ने ’’संकल्प दिवस’’ पर कार्यक्रम में भागीदारी हेतु प्रदेश के सभी कर्मचारियों के साथ मीडिया को भी धन्यवाद दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com