भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि सपा की सरकार में प्रदेश में दहशत का माहौल है। प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था पर सपा सरकार को जबर्दश्त तरीके से घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि अब प्रदेश में आदमी न घर में सुरक्षित है, न बाहर, न कचहरी में और न ही सड़क पर। राजधानी में रोज-रोज की वारदाते सिद्ध करती है कि लखनऊ के एस.एस.पी. राजधानी की कानून व्यवस्था के लिए कलंक साबित हुए है।
प्रवक्ता डा0 मिश्र ने सपा सरकार की ध्वस्त कानून व्यवस्था पर हमला करते हुए कहा कि अब लोगों को घर से बाहर निकलने में डर लग रहा है। अपराधियों के आगे पुलिस वेवस है। प्रदेश भर में अपराधियों के आंतक के कारण दुकाने व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान शाम को ही बन्द हो जाते है। कल ही आगरा-मथुरा के बीच तमिलनाडु एक्सप्रेस में 15 लाख की लूट हुई और मेरठ में सपाइयों ने खुलेआम गुण्डागर्दी की।
डा0 मिश्र ने लखनऊ के ए.टी.एम. लूट और तीन लोगों की हत्या पर लखनऊ के एस.एस.पी. यशस्वी यादव को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया कि एस.एस.पी. को मुख्यमंत्री जी का संरक्षण मिला हुआ है। वारदात के स्थान पर डी.आई.जी. और आई.जी. पहले पहुंचते है पर मुख्यमंत्री के चहेते एस.एस.पी. बाद में पहुंचते है।
प्रवक्ता डा0 मिश्र ने कहा कि पूरे प्रदेश में दहशत का माहौल है, लोगों को घर से बाहर निकलने में डर लग रहा है। अपराध की घटनाओं की चर्चा अब प्रदेश मंे सर्वत्र है। सरकार तत्काल कानून व्यवस्था सुधारे अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com