एस0डी0एस0एन0 ग्रुप आफ कालेजेज के दसवें स्थापना दिवस के अवसर पर छोटा भरवारा, गोमती नगर स्थित एस0डी0एस0एन0 महाविद्यालय में प्रख्यात कवि एवं शायर डा0 गोपाल दास ‘‘नीरज’’, अध्यक्ष- भाषा संस्थान की अध्यक्षता में ‘कवि-सम्मेलन’ सम्पन्न हुआ।
सम्मेलन में आये कवियों में श्री शशांक प्रभाकर-आगरा, यश भारती से सम्मानित श्री विष्णु सक्सेना, श्री गुलशन बरेलवी, श्री मुकुल महान, श्री राम सिंह, श्रीमती शबाना साजिद कानपुर, श्री निर्मल लखनवी, श्री समीर शुक्ला फतेहपुर, श्री रमेश रंजन मिश्र, लखनऊ श्री एस0के0 त्रिपाठी, श्री युवराज यादव उन्नाव, श्री दीपक मिश्रा एवं श्री अच्छे लाल सोनी आदि प्रमुख थे। इस कवि सम्मेलन में महाविद्यालय, इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने-अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमे मुख्य रूप से सरस्वती वन्दना एवं होली गीत की प्रस्तुति रही।
कवि सम्मेलन शुरू करने से पहले कालेज के संस्थापक श्री जगजीवन प्रसाद एवं प्रबन्धक श्री कृष्ण मुरारी व श्रीमती तान्या के मुरारी द्वारा माला पहना कर एवं मोमेन्टो देकर सभी कवियों को सम्मानित किया गया। यूनिवर्सिटी सहित अन्य कालेजों में आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों, जिनमें श्रद्धा पाण्डेय, कंचन मौर्या, कुमारी प्रिन्सी, ज्योति राना, अभिषेक कुमार को श्री गोपाल दास जी नीरज द्वारा स्मृति चिन्ह के रूप में सरस्वती जी की मूर्ति देकर सम्मानित किया गया।
इस कवि सम्मेलन को सफल बनाने में श्री दिनेश कुमार सिंह, श्री एस0सी0 पाण्डेय, श्री अनूप अग्रवाल, एवं कालेज के प्राचार्य, प्रिंसिपल तथा सभी प्रोफेसरों की सराहनीय भूमिका रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com