विद्यालय के लगभग 3000 छात्रों को स्वाइन फ्लू के घातक प्रभाव से बचाव हेतु जागरूक करते हुए कहा कि थोड़ी सी सावधानी व सतर्कता से इस बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे स्वयं स्वाइन फ्लू के प्रति सतर्क रहें एवं अपने दोस्तों, घर, पड़ोस व समाज के अधिकाधिक लोगों को इस बारे में जागरूक करें व सुरक्षा सम्बन्धी उपायों को अपनाने हेतु प्रोत्साहित करें। इस अवसर पर लखनऊ के सी.एम.ओ. श्री एस.एन.एस. यादव व उनकी टीम के अन्य सदस्यों समेत सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी, सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इससे पहले, आज प्रातः सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रार्थना सभा में पधारे लखनऊ के जिलाधिकारी श्री राजशेखर का विद्यालय के छात्रों व शिक्षकों ने हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने स्वाइन फ्लू के दुष्प्रभावों से जनमानस को जागरूक करने का संकल्प लिया।
श्री एस.एन.एस. यादव, सी.एम.ओ., लखनऊ ने इस अवसर पर कहा कि स्वाइन फ्लू के प्रभावों से जनता को जागरूक करने का सी.एम.एस. छात्रों का प्रयास अत्यन्त प्रशंसनीय है। इस बीमारी से निपटने में जागरूकता, बचाव के उपायो को जन-जन तक पहुंचाने हेतु छात्रों व युवा पीढ़ी की आगे आने की जरूरत है। श्री यादव ने स्वाइन फ्लू के वायरस एच1एन1 के बारे में विस्तार से बताते हुए इस बीमारी के प्रारम्भिक लक्षणों जैसे बलगम बनना, थकान, सिरदर्द आदि की जानकारी दी एवं इससे बचाव के उपाय सुझाये। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस अवसर पर छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सी.एम.एस. छात्र सामाजिक सरोकार के विषयों पर हमेशा ही सबसे आगे रहे हैं एवं इस महामारी से बचाव हेतु जन-जागरण का काम भी बखूबी कर रहे हैं। डा. गाँधी ने कहा कि स्वाइन फ्लू के दुष्प्रभावों से छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों को जागरूक करने हेतु सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पसों में विशेषज्ञों की परिचर्चा का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है।
सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त ने जिलाधिकारी
श्री राजशेखर एवं सी.एम.ओ. श्री एस.एन.एस. यादव के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की बीमारियों से बचाव में सामूहिक प्रयास अत्यन्त उपयोगी साबित होते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह परिचर्चा न सिर्फ सी.एम.एस. के छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों को लाभान्वित करेगी अपितु समस्त लखनऊवासियों इस बीमारी से बचाव हेतु प्रेरित करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com