लायंस क्लब लखनऊ राजधानी आनिन्द की ओर से एक कार्यक्रम में 11 स्कूली बेटियों को साइकिल दी गई। ये सभी कक्षा 6 से कक्षा 9 में पढ़ने वाली है। गरीबी का दंश झोल रहीं बेटियों को पैदल ही स्कूल आने की विवशता देख कर क्लब ने इन्हें साइकिल मुहैया कराया है। क्लब के छठें चार्टर नाइट सेलिब्रेशन के दौरान बेटियों को साइकिलें मुहैया कराई गईं।
क्लब के जोन पर्सन चेयर राकेश अग्रवाल, अध्यक्ष मनोहर श्याम श्रीवास्तव, नरेशचंद, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनुपम बंसल, संजय चोपड़ा, गुरनाम सिंह आदि की अगुवाई में होने वाले कार्यक्रम के दौरान शुरुआत क्लब के झंडा सलामी से की गई। वक्ताओं के विचार रखने के बाद ज्ञान पब्लिक स्कूल मलेशिया मऊ की 11 बेटियों को साइकिल मुहैया कराई।
इन्हें मिली साइकिल
साइकिल पाने वाली बेटियों में अदीबा खातून, प्रियंका गौतम, स्वांति सिंह, जूनी महक, जूही वर्मा, प्रियंका ठाकुर, नैनसी शुक्ला, कंचन, द्रक्षा बानो, खुशबू और फरहाज सिद्दीकी शामिल हैं।
अपाहिज महिला को दिया नगद सहयोग
क्लब की ओर से गड़ेरिया पुरवा निवासी 60 वर्षीया महिला माया देवी को 5000 रुपए नगर दिए गए। ये पिछले कई वर्षों से आंखों की रोशनी कम होने से दिक्कत में थी। पिछले एक साल से इन्हें दिखाई नहीं दे रहा था और पैसे के अभाव में आॅपरेशन नहीं हो पा रहा था। क्लब ने यह धन देकर आंखों की रोशनी वापस लाने के लिए आॅपरेशन कराने को सहयोग दिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com