जनजातीय कार्य मंत्रालय ने श्न्युयनतम समर्थन मूल्यम और वैल्युभ चेन ;मूल्यै श्रृंखलाद्ध विकास के जरीए लघु वन उत्पावदों ;एमएफपीद्ध के विपणन तंत्रश् नाम से एक केन्द्र द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम के क्रियान्वमयन की प्रगतिध्विकास की निगरानी दो स्त।रों पर समितियों द्वारा की जाएगी। संबंधित राज्यों के मुख्य् सचिव की अय्ानीक्षता में एक समिति राज्य स्तंर पर कार्यक्रम की निगरानी करेगी। जिला कलेक्टसर की अध्योक्षता में दूसरी समिति जिला स्त्र पर प्रगति पर नजर रखेगी। इसके अलावा केन्द्र स्तषर पर सरकार भी भारतीय जनजाति सहकारिता विपणन विकास परिसंघ ;ट्राइफेडद्ध के जरिए कार्यक्रम की निगरानी करती है। शुरूआत में कार्यक्रम को उन राज्यफ में लागू किया गया है जहां सिड्ल्यू ड ट क्षेत्र हैं।
यह जानकारी आज राज्यर सभा में जनजातीय कार्य राज्यय मंत्री श्री मनसुखभाईए धांजीभाई वसावा ने दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com