श्री सांई सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज मिश्र ने विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहां कि आरक्षण व्यवस्था समाप्त होनी चाहिए। श्री मिश्र ने आरोप लगाया कि सभी राजनीतिक पार्टियां अपने स्वार्थ के लिए आरक्षण व्यवस्ािा को समाप्त नहीं कर रही है।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए संस्था के कोषाध्यक्ष डाॅ. शिवराम तिवारी ने कहा कि आरक्षण जातिगत और धार्मिक न होकर आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए किया जाना चाहिए। श्री तिवारी ने कहा कि शिक्षा और रोजगार में आरक्षण नहीं होना चाहिए। सरकार को सर्वधर्म भावना से कार्य करते हुए आरक्षण व्यवस्था को समाप्त कर देना चाहिए। गोष्ठी में अपने विचार रखते हुए रामकलप सिंह ने कहा कि आरक्षण लागू करते समय इसे केवल दस वर्षो के लिए लागू किया गया था, लेकिन सरकारों द्वारा समय-समय पर इसे बढ़ाया जा रहा है। बैठक को सम्बोधित करते हुए रामप्रकाश दूबे ने कहा कि आरक्षण की वजह से सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को रोजगार नहीं मिल पाता है। बैठक में पवन तिवारी, अशोक यादव, पुनीत, बैजनाथ उपाध्याय, पीयूष पाण्डेय, नीरज, श्यामसुन्दर सिंह, सरविन्द पाण्डेय, विजयशंकर पाण्डेय, विजय श्रीवास्तव, रितेश अग्रहरि, पप्पू पाठक, सत्येन्द्र सिंह सोमवंशी, संजय तिवारी आदि लोगों ने अपने विचार रखे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com