अन्ना हजारे जिन्दाबाद, किसान मंच जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए सैकड़ों की संख्या में आए किसानों के हुजुम ने नई दिल्ली स्थित जंतर मंजर पर अन्ना हजारे द्वारा भूमि अधिग्रहण के विरोध में किये जा रहे आंदोलन में किसान मंच ने सोमवार को राजधानी स्थित 1 प्राईवेट पेपर मिल काॅलोनी निशातगज से नई दिल्ली कुच किया। रैली की कमान किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने सम्भाली थी। मंच को सम्बोधित करते हुए श्री दीक्षित ने कहा कि किसानों को भूमिहीन करने वाला यह अध्यादेश दमनकारी हैै। किसान अपनी धरती मां को नहीं दे सकता, उसी से वह सवा अरब भारतीयों का पेट भरता है। और फिर मोदी सरकार ने कानून को इतना कु्रर बना दिया है जो अंग्रेजों से दो हाथ आगे है। किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने कहा कि जब तक किसान विरोधी यह कानून समाप्त नहीं किया जाता तब तक यह विरोध जारी रहेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com