ईएसआरआई, ूूूण्मेतपपदकपंण्बवउ जोकि एनआईआईटी टेक्नोलाॅजी लिमिटेड और ईएसआरआई इंक दोनो के बीच का संयुक्त उद्यम है और जो देष का अग्रणी भौगोलिक सूचना सम्बंधी सिस्टम यानी कि जीआईएस साॅफ्टवेयर और उससे जुडे समाधान प्रदान करने का कार्य करते हैं, ने भारत में चल रहे उनके स्मार्ट सिटी के आयोजन की विस्तृत सूचना दी।
भारत में षहरीकरण बहुत तेजी से हो रहा है और सबकों बेहतर जीवन और सुविधाओं की उम्मीद है। इसी संबंध में भारत सरकार ने इस कार्यक्रम की षुरूआत की है जिसके तहत 100 स्मार्ट षहर विकसित किये जायेंगे।
ईएसआरआई इण्डिया ने जियोडिजाइन नाम के संरचना की पेषकष की है जिससे स्मार्ट षहरों की संकल्पना करने और उनकी योजना बनाने में मदद मिलेगी। इनमें षामिल है जियोप्लानर जो कि जमीनी आयोजन के लिए एक खास एप है। सिटीइंजन षहरी योजनाओं को बेहतर बनाने के लिए कल्पना तकनीक वाला 3डी डिजाइन टूल है और जियोइवेन्ट प्रोसेसर विभिन्न श्रोतों से फीड ग्रहण करके उसकी रियल टाइम प्रोसेसिंग करता है।
ईएसआरआई भारत के चेयरमैन श्री अरविन्द ठाकुर ने कहा, ’’स्मार्ट षहर के विकास में लोकेषन एक आम विभाजक है इसीलिए उसके नियोजन में जीआईएस की अहम भूमिका है। समेकित उपागम के जरिए निरंतरता मिलेगी और स्मार्ट षहरों में रह रहे निवासियों को लाभ भी मिलेंगे।’’
ईएसआरआई टेक्नोलाॅजी ने विष्व के अन्य मुख्य स्मार्ट षहरों के विकास में मूल भूमिका निभाई है। इनमें मसदार सिटी जो कि दुनिया में पहला कार्बन निश्पक्ष षहर है और सिंगापुर जुराँग लेक डिस्ट्रिक मुख्य है। भारत में गिफ्ट सिटी और लवाषा षहरी विकास अवसंरचना, निर्माण प्रबोधन और प्रबंधन के लिए ईएसआरआई के साधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
ईएसआरआई अध्यक्ष श्री अगेन्द्र कुमार ने कहा, ’’जियोडिजाइन प्रोफेषनल्स को डिजाइन संरचना और सहायक टेक्नोलाॅजी प्रदान करता है जिससे वो भौगोलिक जानकारी प्राप्त कर सके और उनसे ऐसे संकलित डिजाइनें बनाए जो कि प्राकृतिक सिस्टम का अनुसरण हो। ईएसआरआई के विभिन्न उत्पाद स्मार्ट षहर परितन्त्र के सभी पहलुओं को संगठित करते हैं।’’
ईएसआरआई टेक्नोलाॅजी ने स्मार्ट समुदायों के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है। इनमें निरंतर षहर, स्वस्थ समुदाय, रहने योग्य सम्प्रदाय और पृथ्वी पर स्मार्ट ग्रिड्स षामिल है। ईएसआरआई साॅफ्टवेयर भारत के कई हिस्सों में षहरी सिस्टम के उपयोगिता में इस्तेमाल हो रहा है, जैसे कि - बिजली, पानी और ईंधन, षहरी आयोजन विभाग, जमीनी प्रबंधन, सडक और हाईवे, सुरक्षा, ईएसआरआई इण्डिया के पास विभिन्न षहरी संचालनों जैसे कि ग्रेटर मुंबई नगर निगम, आॅरेंज सिटी वाटर, नागपुर और नगर प्रषासन आयुक्त, चेन्नई में जीआईएस संचालन करने का व्यापक अनुभव है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com