उ.प्र. साहू राठौर चेतना समिति की प्रांतीय बैठकशुभम थियेटर बिल्डिंग, कैसरबाग में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद और भाजपा राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य रामनारायण साहू के मुख्य अतिथ्य में सम्पन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता संस्था के प्रदेश अध्यक्ष इन्द्रजीत साहू ने की। इस दौरान अपने सम्बोधन में संस्था के गाॅंव-गाॅंव तक विस्तार और सदस्यता अभियान में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में समिति लगभग दस हजार ग्राम पंचायतों पर अपना प्रतिनिधि उतारेगी। उन्होंने यह भी कहा कि मार्च में प्रांतीय संगठन का पुनर्गठन किया जा रहा है, इसके लिए संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी अभी से तैयारी शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के तत्काल बाद 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी समाज बाहुल्य क्षेत्रों से संस्था के बैनर तले प्रत्याशी उतारे जाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित समाज के लोगों से कहा कि शिक्षा के बिना किसी भी समाज का विकास नही हुआ अतः समाज के लोग शिक्षा के महत्व को पहचानते हुए समाज को और बेहतर शिक्षा के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से हमारी जनसंख्या है उस हिसाब से हमें न तो राजनीतिक भागीदारी, न ही प्रशासनिक भागीदारी मिल पाई है, इसके लिए खास तौर से शिक्षा के प्रति हमारी बेरूखी रही है, इसलिए प्रगति,सम्मान और हक के लिए हमें शिक्षा को मूल मंत्र समझना चाहिए।
श्री साहू ने इस दौरान जिलाध्यक्षों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर हर जनपद से कम से कम सौ सौ सम्भावित लोगों के नाम अप्रैल के अन्तिम सप्ताह तक मुख्यालय को भेजने के निर्देश दिये हैं। बैठक को प्रदेश अध्यक्ष इंद्रजीत साहू, राष्ट्रीय प्रभारी जितेन्द्र माथुर, राष्ट्रीय सचिव मोहन लाल गुप्ता, सलाहकार मनोज साहू अधिवक्ता, मण्डल अध्यक्ष राजेश साहू, महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री अर्चना साहू, उपाध्यक्ष उमा साहू, फतेहपुर महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष विजय लक्ष्मी साहू ने अपने विचार रखे। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री गांधी डी.सी. गुप्ता ने करते हुए कहा कि हर समाज तरक्की के लिए बहुत संघर्ष कर रहा है इसलिए हमंे संघर्ष के लिए अब आगे आना होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com