केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्ड़ा ने आज सिद्धार्थनगर में मस्तिष्क ज्वर से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया। स्वास्थ्यमंत्री ने ऐलान किया कि इस इलाके की समस्याओं को देखते हुए बस्ती मंडल में मेडिकल कॉलेज खोला जायेगा। साथ ही स्वास्थ्यमंत्री ने सिद्धार्थ नगर में जेएनएम कॉलेज खोले जाने का भी ऐलान किया।
केन्द्रीय स्वास्थ्यमंत्री श्री जेपी नड्डा अपने दो दिन के उत्तर प्रदेश के दौरे पर आज सिद्धार्थनगर पहुंचे थे। ये इलाका मस्तिष्क ज्वर से काफी प्रभावित रहता है। स्वास्थ्यमंत्री ने इस मसले पर भाजपा सांसद जगदंबिका पाल के साथ मिलकर जिला अस्पताल के वार्ड का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने डॉक्टरों से इलाज में आ रही मुश्किलों और सुविधाओं में कमी के बारे में भी पूछा। स्वास्थ्य मंत्री ने ऐलान किया कि बस्ती मंडल में एक मेडिकल कॉलेज जल्द ही खोला जायेगा ताकि यहां के लोगों को इलाज के गोरखपुर न जाना पड़े। उन्होंने ये भी कहा क सिद्धार्थ नगर में भी जेएनएम कॉलेज जल्दी ही खोला जायेगा।
स्वास्थ्यमंत्री इसके बाद अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत लखनऊ रवाना हो गए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com