स्वाइन फ्लू के प्रकोप से डरने नहीं बल्कि उससे पूर्व बचाव की जरूरत है। राजधानी के विख्यात होम्यो चिकित्सक डॉण् एसके विश्वकर्मा का कहना है कि स्वाइन फ्लू से मुकाबले के लिए होम्योपैथिक दवाएं खासी पर प्रभावी हैं। मरीज को विचलित होने की कतई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली चीजें लें। तबियत ठीक नहीं है तो घर पर रहें। हाथ हमेशा धोकर साफ रखें। मुंह और नाक ढककर रखेंए खासकर तब जब कोई छींक रहा हो।
रविवार को राजाजीपुरम् में आयोजित श्स्वाइन फ्लू से बचावश् विषयक गोष्ठी में डॉण् विश्वकर्मा ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से हर इंसान को चाहिए कि वह पहले से ही इसका बचाव करे। होम्योपैथिक में ही कुछ ऐसी दवाइयां हैं जो पहले से पांच दिन तक लगातार खा ली जाएं तो इससे पूरी तरह हर हाल में बचा जा सकता है। डॉण् विश्वकर्मा के अनुसार स्वाजदन फ्लू से घबराने जैसी कोई बात नहीं बल्कि सतत सावधान रहकर इलाज करवाने की जरूरत है। गोष्ठी में झुग्गी.झोपडिय़ों के वाशिंदों को निश्शुल्क दवा वितरण भी किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com