दिनांक 20.02.2015ः विरांगना (महिला योद्धा) एक मुहिम है, जिसका उद्देश्य लखनऊ शहर को देश का सबसे सुरक्षित शहर बनाना है और समाज के हर कोने में लड़कियों एवम् महिलाओं को सशक्त करना एवम् शहर को सुरक्षित बनाने में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है, इस मुहिम में हर मुहल्ले, आफिस, बाजार, स्कूल एवं कालेजों में लड़कीयों एवं महिलाओं को चिन्हित कर उन्हे विरांगना बनाना एवम् उन्हे आत्म-सुरक्षा का प्रशिक्षण देकर उन्हे सशक्त बनाना है, जिससे वह अपने आस-पास हो रही छेड़-छाड़, अत्याचार एवम् घरेलू हिंसा को रोक सके।
इसी दिशा में विरांगना जनसभा का आयोजन दिनांक 21.02.2015 को दोपहर 3 बजे निशातगंज मे गली नं0-7, मेवा नर्सरी पार्क में किया जा रहा है जिसमें पाँच सौ से भी अधिक घरेलू, कामकाजी एवं स्कूल जाने वाली लड़कीयाँ एवं महिलाए भाग लेगी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती जूही सिंह (अध्यक्ष-बाल अधिकार आयोग) रहेगीं एवं बाल आयोग की सदस्य श्रीमती नाहिद लारी भी उपस्थित रहेगी। अतिथि में श्रीमती सत्यासिंह (सी0आई0डी0 अधिकारी) एवं सी0ओ0 हजरतगंज, सी0ओ0 महानगर उपस्थित रहेगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त कर उनकी सुरक्षा में भागीदारी सुनिश्चित कर के लखनऊ शहर को देश का सबसे सुरक्षित शहर बनाना है।
महोदय, आपसे अनुरोध है कि कृपया अपने प्रेस के प्रतिनिधि को भेज कर इस जनसभा की कवरेज कराने की कृपा करें। जिससे समाज में महिलाओं की सुरक्षा हेतु भागीदारी सुनिश्चित होगी। लखनऊ शहर को देश का सबसे सुरक्षित शहर बन सकेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com