Categorized | लखनऊ.

इसुजु ने लखनऊ में की एक नए डीलरशिप (स्पीड इसुजु) की शुरुआत

Posted on 21 February 2015 by admin

इसुजु मोटर्स, जापान (दुनिया के सबसे बड़े काॅमर्शियल वाहन निर्माताओं में से एक और पिक-अप ट्रकों के मामले में अग्रणी) की सब्सिडियरी इसुजु मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने आज लखनऊ में एक नए डीलरशिप ”स्पीड इसुजु“ की शुरुआत कर उत्तर प्रदेश में अपने कदम रख दिए। नया डीलरशिप “स्पीड इसुजु“ फैजाबाद रोड, चिनहट, लखनऊ-227105 उत्तर प्रदेश में बहुत ही सुविधाजनक स्थान पर खोला गया है ताकि ग्राहकों को इस श्रेणी का सर्वश्रेष्ठ सेल्स और सर्विस सपोर्ट दिया जा सके।
इस अवसर पर इसुजु मोटर्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री ताकाशी किकुची ने कहा, ”हम उत्तर भारत में अपनी पहुंच को आक्रामक तरीके से बढ़ा रहे हैं और देश के इस हिस्से में ऊंचे प्रदर्शन वाले काॅमर्शियल और यात्री वाहनों तथा लाइफस्टाइल आधारित पिक-अप की बढ़ती मांग की वजह से ऐसा संभव हो रहा है। लखनऊ, यूपी का काॅमर्शियल केंद्र बनता जा रहा है जिसकी वजह से हम यहां अपने ग्राहकों के लिए अपनी श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ वाहनों की पेशकश करने में समर्थ हो सकेंगे। हमें स्पीड मोटर्स के साथ साझेदारी कर खुशी हो रही है और हम मिलकर इस इलाके में अपनी मजबूती का फायदा उठा सकेंगे।“
स्पीड इसुजु के डायरेक्टर श्री संदीप नारायण ने कहा, ”हमें इसुजु मोटर्स के साथ जुड़ने में खुशी हो रही है जो काॅमर्शियल और पैसेंजर वाहनों की दुनिया की अग्रणी निर्माता है। इस डीलरशिप के माध्यम से हमारी योजना इसुजु के विश्वविख्यात पिक-अप ट्रकों और स्पोट्र्स यूटिलिटी व्हीकल्स के बेहतरीन रेंज को देश के इस हिस्से में लाने की है। हम इसुजु के अपने सभी ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ सेल्स और सर्विस सहयोग भी देंगे।“
अवाॅर्ड विजेता इसुजु डी-मैक्स में एक हैवी-ड्यूटी चेसिस, “भारी लोड को संभालने के लिए“ एक बड़ा कार्गो बेड है और इसकी बाॅडी अत्यंत लचीले स्टील से बनाई गई है। बाहर से इसका लुक काफी बोल्ड और आक्रामक दिखता है और इंटीरियर काफी परिष्कृत, यात्री वाहनों जैसा है, जिससे इसके मालिक गौरव का अनुभव करते हैं।

भारत में बिल्कुल नई अवधारणा पेश करते हुए नए डी-मैक्स स्पेस कैब में एक खास विशेषता यह है कि ड्राइवर की सीट के पीछे 1.5 फुट का अतिरिक्त केबिन स्पेस दिया गया है, जिसमें कीमती/नाजुक सामान रखे जा सकते हैं। इसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, सेंट्रलाइज्ड डोर लाॅक, हीटर के साथ एसी आदि महत्वपूर्ण विशेषताएं दी गई हैं जिससे यह कृषि, रिटेल, डेयरी, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग जैसे उद्योगों और छोटे कारोबारों में काॅमर्शियल इस्तेमाल के लिए बिल्कुल आदर्श वाहन बन गया है।

एमयू-7 को इसुजु की डीजन-इंजन में विशेषज्ञता विरासत में मिली है और इसमें बेहतरीन ईंधन किफायत और जबर्दस्त इंजन प्रदर्शन भी है। तीन मीटर का व्हील बेस होने से एमयू-7 भारत का सबसे लंबा एसयूवी हो गया है जिसका इंटीरीयिर काफी लग्जरियस है और पर्याप्त जगह मुहैया करता है।

एमयू-7 बीएस-4 की कीमत 21.84 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, उत्तर प्रदेश) से और डी-मैक्स रेंज की कीमत 6.44 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, उत्तर प्रदेश) से शुरू होती है।

इसुजु की योजना वर्ष 2015-16 के अंत तक पूरे भारत में 60 आउटलेट खोलने की है। फिलहाल इसुजु के डीलर दिल्ली, नोएडा, जयपुर, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोयम्बटूर, मदुरै, विशाखापट्टनम, तिरुपति, कोचीन, कालीकट, अहमदाबाद, राजकोट, लुधियाना और लखनऊ में हैं। कंपनी ने दो दिन पहले ही लुधियाना डीलरशिप की शुरुआत की है। कल गुड़गांव में एक नये डीलरशिप की शुरुआत होगी।

इसुजु मोटर्स (इंडिया) के बारे में

इसुजु मोटर्स लिमिटेड, जिसका हेडक्वार्टर जापान के टोक्यो में है, हल्के वाणिज्यिक वाहन, वाणिज्यिक वाहन, यूटिलिटी व्हीकल और डीजल इंजन की एक वैश्विक निर्माता कंपनी है। इसका परिचालन 25 देशों में है और इसके वाहन विश्व के 100 से अधिक देशों में बेचे जाते हैं। इसुजु हल्के वाणिज्यिक वाहन के मामले में विश्व की अग्रणी कंपनी है। कंपनी विश्व भर में सालाना 6 लाख वाहन बनाती और बेचती है और जहां कहीं इसका परिचालन है वहां के ज्यादातर महत्वपूर्ण बाजारों में यह पिक-अप ट्रक और हल्के वाणिज्यिक वाहनों की श्रेणी में अग्रणी है।
इसुजु मोटर्स लिमिटेड, जापान की सहयोगी इकाई इसुजु मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना तमिलनाडु के चेन्नई में अगस्त 2012 में हुई थी। इसका हेडक्वार्टर चेन्नई में है और क्षेत्रीय कार्यालय नई दिल्ली में। वर्तमान में हिंदुस्तान मोटर्स (एचएमएल) के साथ इसुजु का कान्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग एग्रीमेंट है जिसके अंतर्गत इसुजु के स्पोट्र्स यूटिलिटी व्हीकल एमयू-7 और पिक-अप ट्रक डी-मैक्स के सीकेडी किट्स की काॅन्ट्रैक्ट एसेंब्लिंग एचएमल चेन्नई के थिरुवल्लूर प्लांट में करती है।

इसुजु ने आंध्र प्रदेश के चितूर के टीएडीए, श्रीसिटी स्थित प्रस्तावित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में काम शुरू कर चुकी है। भारत में आॅटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग का परिचालन शुरू करने के लिए कंपनी ने आंध्र प्रदेश सरकार के साथ समझौता-पत्र पर हस्ताक्षर करने के बाद साल 2013 में 107 एकड़ भूमि अधिग्रहित किया था। इस नई सुविधा ये वाणिज्यिक परिचालन 2016 की शुरुआत में आरंभ हो जाएगा और इसकी शुरुआती उत्पादन क्षमता 50,000 इकाई प्रति वर्ष होंगी। इसुजु उत्पादन क्षमता को बढ़ा कर 1,20,000 इकाई प्रति वर्ष करेगी और इसके लिए 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके साथ ही कंपनी 2,000-3,000 नई नौकरियों का सृजन भी करेगी। इंसुजु मोटर्स इंडिया की योजना है कि 2016 में उत्पादन शुरू होने के तीन साल के भीतर 100 प्रतिशत लोकैलाइजेशन प्राप्त कर लिया जाए। भारतीय बाजार के प्रति लंबे समय की प्रतिबद्धता के लिए इसुजु का यह कदम सराहनीय है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in