Categorized | लखनऊ

समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक

Posted on 20 February 2010 by admin

smajwadi-party-20-2-2010समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कांग्रेस, भाजपा और बसपा पिछड़ों की विरोधी है। समाजवादी पार्टी शासन में पिछड़ों को जो सुविधाएं दी थीं, उन्हें मायावती सरकार ने छीन लिया है। पिछड़ों की ताकत को कमजोर करने का प्रयास हो रहा है। पिछड़ा वर्ग अपने हितों के लिए अप्रैल,2010 में विराट रैली करेगा और आगामी विधान सभा चुनावों में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएगा क्योंकि पिछड़ें वर्गो का सम्मान श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी में ही सुरक्षित है। यह विचार आज यहां समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक में, व्यक्त किए गए। वक्ताओं ने बसपा राज में पिछड़ों के उत्पीड़न की शिकायतें करते हुए बताया कि आबादी का साठ प्रतिशत होने के बावजूद पिछड़े वर्ग की उपेक्षा हो रही है। 25 लाख के ठेकों में अनु0जाति/जनजाति के आरक्षण के सापेक्ष पिछड़ों को आरक्षण नहीं दिया गया है। उन्हें शासन-प्रशासन में हाशिए पर रखा जा रहा है। श्री मुलायम सिंह यादव की सरकार ने तमाम सुविधाएं दी थी, उन्हें भी छीन लिया गया है। पिछड़ों के प्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी ने सामाजिक न्याय दिलाने के लिए पिछड़ों के हक में बराबर संघर्ष किया है। वह पिछड़ों को अवसर दिए जाने की पक्षधर है। पिछड़ों का भविष्य श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में ही सुरक्षित है। बैठक में सरकारी अन्याय के विरूद्व आन्दोलन तेज करने, समाज के नेताओं द्वारा संघन दौरा करके जन जागरण पैदा करने तथा अप्रैल,2010 की विराट रैली को सफल बनाने के बारे में चर्चा की गई। बैठक में कहा गया कि समाजवादी पार्टी में पिछड़ों को समुचित एवं सानुपातिक प्रतिनिधित्व मिला है। राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय महासचिव पद पर कुशवाहा एवं निषाद समाज को सम्मान दिया गया। पिछड़ों को अत: किसी बहकावे में न आकर एकजुट होकर श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी को पूरी ताकत देनी चाहिए। समाजवादी पार्टी में ही पिछड़ों का भविष्य सुरक्षित है। यह पिछड़े समाज की परीक्षा की घड़ी है, इसमें खरा उतरना होगा। बैठक की अध्यक्षता सॉसद श्री राम नारायण साहू की, इसमें प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी अतिरिक्त सचिव श्री एस0आर0एस0यादव समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष चौ0 लालता प्रसाद निषाद,,पूर्व विधायक श्री ताराचन्द्र सोलंकी, श्री जगदीश कुशवाहा, पूर्व सॉसद, श्री जयगोपाल सोनी, श्री जगन्नाथ यादव,एडवोकेट, श्री योगेन्द्र चौहान,श्री अनिल राजभर, श्री नानकदीन भुर्जी,श्रीमती जानकी पाल, श्रीमती मंजूरानी मौर्य,डा0 रामगोविन्द प्रजापति, श्री तुलसीराम चौरसिया,श्री राकेश प्रजापति, डा0 आर0डी0 गोस्वामी,श्री अफजल अंसारी, श्री निवास जोगी,श्री जगत नारायण मौर्य श्री सुरेशराम चौरसिया, श्री रवीन्द्र यादव, डा0 रामदुलार राजभर, श्री सहजराम चौहान, श्री सुन्दरलाल चौहान तथा श्री अमित पाल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in