ए पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा लखनऊ ए इलाहाबाद ए वाराणसी ए गोरखपुर ए कानपूर ए झाँसी सहित प्रदेश के विभिन्न नगरों में कल एक साथ ऋण शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें लघु एवं मध्यम व्यवसाइयों ए उद्यमियों ए कृषकों एवं निजी आवेदकों के ऋणों के प्रस्तावों की समीक्षा एवं स्वीकृति की प्रक्रिया की गयी तथा उन्हें बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी प् बैंक के उप महा प्रबंधक श्री टीण् पीण् एसण् वालिया ने बताया कि छोटे उद्यमियों को एक करोड़ रुपये तक के ऋण बिना किसी अतिरिक्त गारंटी और सिक्योरिटी के उपलब्ध कराए जा रहे हैं तथा प्राथमिकता क्षेत्र के ऋणों पर विशेष जोर दिया जा रहा है प् श्री वालिया ने बताया कि पंजाब एंड सिंध बैंक ने पिछले एक वर्ष में उत्तर प्रदेश में अपनी शाखाओं का भारी विस्तार किया है प्
श्री वालिया ने कहा कि भविष्य में इस तरह के ऋण शिविर अन्य तिथियों पर भी लगाये जायेंगे और बड़े स्तर पर ऋण संवितरण का प्रयास किया जायेगा ताकि प्रदेश के आर्थिक विकास में यथोचित योगदान दिया जा सके प्
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com