उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के अन्तर्गत 26 निर्माणाधीन माडल राजकीय महाविद्यालयों के कार्यो को निर्धारित अवधि में पूर्ण कराकर शैक्षिक सत्र 2016-17 से शिक्षण कार्य प्रारम्भ कराया जाय। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के अन्तर्गत प्रदेश के जनपद-बलरामुपर, बांदा, बाराबंकी, बस्ती, बदायूं, बुलन्दशहर, एटा, फतेहपुर, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, मुरादाबाद, पीलीभीत, रायबरेली, रामपुर, सहारनपुर, सन्तकबीरनगर, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र तथा उन्नाव में राजकीय महाविद्यालयों का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक महाविद्यालय के निर्माण हेतु 12 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत कर दी गई है।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन ंिस्थत अपने कार्यालय कक्ष के सभगाार में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान की हाई पावर्ड कमेटी की प्रथम बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा वित्तीय वर्ष 2014-15 हेतु उत्तर प्रदेश हेतु स्वीकृत 216 करोड़ रूपये में से प्राप्त प्रथम किश्त 26 करोड़ रूपये को विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के अवस्थापना सुविधाओं हेतु आवंटित कर दी जाय।
उन्होंने कहा कि रिसर्च इनोवेशन एवं क्वालिटी इम्प्रूवमेन्ट, वोकेशनाइलेजेशन आफ हायर एजुकेशन एवं इक्विटी इनिसिएटीव हेतु अगले वित्तीय वर्ष में संशोधित योजना प्रस्तुत की जाय। उन्होंनेें कहा कि राज्य विश्वविद्यालयों की भारत एवं विश्व में रैकिंग पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि उच्च शिक्षण संस्थानों के नैक ग्रेडिंग, के सुधार हेतु और अधिक प्रयास सुनिश्चित कराये जायं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015-16 हेतु नवीन प्रस्तावों को मानव संसाधन विकास मंत्रालय को तत्काल भेजे जायं। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय उच्चतर शिक्षा सर्वेक्षण कार्य को अनिवार्य किये जाने पर गम्भीरता से विचार किया जाय। उन्होने कहा कि राज्य विश्वविद्यालयों क्रेडिट बेस च्वाइस बेस सिस्टम, शैक्षणिक एवं प्रशासनिक सुधार हेतु, मैनेजमेन्ट इनफार्मेशन सिस्टम, नैशनल नालेज नेटवर्क सिस्टम को ज्यादा उपभोग किये जाने एवं शिक्षकों के प्रशिक्षण आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय।
बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा, श्रीमती कल्पना अवस्थी, प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा श्री संजीव मित्तल, विभिन्न निर्माण एजेन्सियों के प्रबन्ध निेदेशक व्यावसायिक एवं राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के राज्य नोडल अधिकारी डा0 आलोक कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com