उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने निर्देश दिए हैं कि लगभग 167.92 करोड़ रूपये लागत की ताजगंज परियोजना का नियमित अनुश्रवण सुनिश्चित कर आगामी मार्च, 2016 तक निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि ताजगंज परियोजना को निर्धारित अवधि में पूर्ण कराने हेतु समय सारिणी निर्धारित कर प्रति माह कार्यों की समीक्षा सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पर्यटन को प्रोत्साहित करने हेतु पर्यटन मीट का आयोजन व्यापक रूप से कराया जाय। उन्होंने कहा कि राज्य में वायु सेवा संचालन योजना के अन्तर्गत लखनऊ- इलाहाबाद-वाराणसी वायु सेवा यथाशीघ्र प्रारम्भ कराने के साथ-साथ अन्य प्रमुख शहरों में वायु सेवा नागरिकों को उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने कहा कि आगामी 22 से 24 फरवरी, 2015 को लखनऊ में उत्तर प्रदेश ट्रेवल मार्ट-2015 का आयोजन कराये जाने हेतु आवश्यक तैयारियां प्राथमिकता से सुनिश्चित की जाय।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में पर्यटन की महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रो-पूअर पर्यटन विकास योजना के तहत मथुरा में घाटों के निर्माण एवं पुनरोद्धार गोकुल के घाटों का सुधार, दावानल कुण्ड, वृन्दावन का सुधार कराया जाय। उन्होंने कहा कि आगरा में देशी-विदेशी पर्यटकों को विश्वस्तरीय पर्यटन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु इन्टरनेशनल टूरिस्ट आर्केड का निर्माण कराया जाय जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मल्टी-क्यूजीन रेस्टोरेन्ट कैफे की समस्त सुविधाएं, पर्यटक सूचना केन्द्र, इन्टरपे्रटेशन विजिटर सेन्टर, उच्च स्तरीय प्रसाधन सुविधाएं पार्किंग एवं इन्टरनल साइनेजेज सहित लैण्ड स्कोपिंग आदि की सुविधायें हों ताकि पर्यटकों को एक साथ बैठकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के वातावरण में काफी, चाय एवं बेकरी उत्पाद का लुफ्त उठाने हेतु उपयुक्त स्थान प्राप्त हो सकें।
श्री रंजन ने कहा कि ताजमहल और आगरा किला के मध्य पर्यटक वाक-वे का विकास कराया जाय। उन्होंने कहा कि वृन्दावन स्थित बिहारी जी मन्दिर का आन्तरिक और बाहरी विकास तथा आगरा, बृज और बुद्धिस्ट सर्किट में क्राफ्ट्स का विकास तथा आगरा, बृज और बुद्धिस्ट सर्किट के समन्वित विकास हेतु योजना बनाकर उसके व्यापक प्रचार-प्रसार की भी योजना बनाई जाय।
बैठक में सचिव, पर्यटन श्री अमृत अभिजात सहित सम्बन्धित विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com