अवकाश प्राप्त आईएएस डा0 यशपाल सिंह के निधन पर उनकी शोक सभा में मंत्री राजेन्द्र चैधरी ने आज जनपद सीतापुर में अटरिया जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
डा0 यशपाल सिंह जी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी थे। उन्होने रिटायर्मेन्ट के बाद सीतापुर जनपद के शिक्षा से उपेक्षित इलाके अटरिया में छात्राओं को शिक्षित बनाने के लिए शिक्षण संस्था एस0आर0के इन्टर कालेज की स्थापना की। एस0आर0 इन्टर कालेज का कार्य संचालन उनकी पुत्रबधू श्रीमती सीमा मोहन पत्नी श्री विनय मोहन करती हैं। वह अपने पीछे शोकग्रस्त तीन पुत्र एवं पत्नी छोड़ गए है।
आज उनकी शोक सभा में अटरिया के आसपास के ग्रामीण और हजारों की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा कि डा0 यशपाल सिंह जी ने पूरी निष्ठा के साथ गांवो और गरीबों में शिक्षा की ज्योति जगाई और वह स्वयं भी इसी पुनीत काम में जुटे रहते थे। डा0 यशपाल सिंह दर्जनों जनपदो में जिलाधिकारी के पद पर रहने के बाद भी दूरदराज गांव अटरिया में ही रहते थे। वहां रहकर बच्चो को और उनके परिजनो को शिक्षा के लिए प्रेरित करते थे।
श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा कि बड़े संस्थान महानगरों में पब्लिक कालेज चलाते हैं और भारी फीस वसूलते हैं। श्री यशपाल सिंह जैसे लोग बहुत कम हैं जो गांव-गरीब के छात्रों का भविष्य संवारने की चिन्ता करते हैं। इसमें भी छात्राओं की शिक्षा महत्वपूर्ण है क्योंकि एक लड़की दो परिवारों को शिक्षित और संस्कारित करती है।
श्री चैधरी ने कहा कि समाजवादी सरकार के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की प्रतिबद्धता शिक्षा को बढ़ावा देना है विशेषकर छात्राओं में शिक्षा के लेकर मुख्यमंत्री जी बेहद संवेदनशील है इसीलिए उन्होने लैपटाप का निःशुल्क वितरण भी कराया है। उन्होने कालिज को मदद का आश्वासन दिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com