उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के सम्मेलन में कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता से कराया जाय ताकि योजनाएं समयबद्ध ढं़ग से पूर्ण हो सके तथा अधिक से अधिक पात्र लोग लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि अधिकारी पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर आम जनता को योजनाओं से लाभान्वित कराने में कोई कोर-कसर न छोड़े। उन्होंने कहा कि अपनी बेहतर कार्यशैली से प्रशासनिक कार्यों को ऐसा अंजाम दें कि आम जनता में यह एहसास हो कि प्रदेश सरकार आम नागरिकों के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करना होगा कि आम जनता की शिकायतों का नियमानुसार त्वरित गति से निस्तारण स्थानीय स्तर पर हो जाय।
मुख्य सचिव आज यहां तिलक हाल में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के सम्मेलन में समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश इलाहाबाद द्वारा आयोजित होने वाली हाई-स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा 2015 को नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाय। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में आ रही भूमि अर्जन की कठिनाई को प्राथमिकता से निस्तारित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुछ जनपदों के अधिकारियों ने योजनाओं के तहत अच्छे कार्य किये हैं जो प्रशंसा के पात्र हैं। ऐसे कार्यों को अन्य अधिकारियों को भी अपने जनपदों में क्रियान्वित कराना चाहिए।
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के सम्मेलन में जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से जन शिकायतों के निस्तारण पर प्रस्तुतीकरण एवं चर्चा, प्रमुख सचिव, ऊर्जा विभाग द्वारा विद्युत चोरी के विरूद्ध अभियान, निजी नलकूपों का ऊर्जीकरण, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना तथा प्रदेश की तहसीलों में 33/11 के0वी0 उपकेन्द्रों का निर्माण आदि पर चर्चा, प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 108/102 एम्बुलेन्स, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना तथा अस्पतालों/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण पर चर्चा, महानिदेशक पोषण मिशन द्वारा राज्य पोषण मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण, प्रमुख सचिव, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा लोहिया ग्रामीण आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन, इन्दिरा आवास योजना तथा राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन पर चर्चा, जिलाधिकारी, श्रावस्ती द्वारा समेकित चिकित्सा स्वास्थ्य एवं पोषण शिविर ‘‘जीवन’’ पर प्रस्तुतीकरण एवं चर्चा, प्रमुख सचिव नियोजन विभाग द्वारा आधार कार्ड हेतु नामांकन तथा चयनित केन्द्र पोषित योजनाओं के लाभार्थियों का डिजिटाईजेशन तथा आधार कार्ड के साथ लिंकेज पर प्रस्तुतीकरण, प्रमुख सचिव, समग्र ग्राम विकास विभाग द्वारा डा0 लोहिया समग्र ग्रामों की प्रगति तथा सांसद आदर्श ग्राम योजना पर प्रस्तुतीकरण, जिलाधिकारी, शाहजहांपुर द्वारा निर्माण कार्यों से जुड़े असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कल्याण हेतु कम्प्यूटर आधारित योजना पर प्रस्तुतीकरण एवं चर्चा, तथा अन्य अधिकारियों द्वारा फीडबैक एवं चर्चा कर आवश्यक जानकारियां दी गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com