उत्तर प्रदेश में सुश्री मायावती के नेतृत्व में चल रही सरकार भ्रष्टाचार, घपलों और घोटालों का नित्य नया रिकार्ड बना रही है। केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए जो भी धन दिया जा रहा है वह या तो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है अथवा खर्च ही नहीं हो पा रहा है। मनरेगा, विधवा/वृद्धावस्था/विकलांग पेंशन, जननी सुरक्षा योजना, बीपीएल/अन्त्योदय कार्ड/पर्यावरण संरक्षण/ राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना, इन्दिरा आवास इत्यादि योजनाओं में प्रदेश सरकार द्वारा संरक्षित भ्रष्टाचार से आम आदमी परेशान है और उसे इन योजनाओं का वास्तविक लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी के निर्देश पर नरेगा टास्क फोर्स के लखनऊ मण्डल के प्रभारी श्री अवध बिहारी लाल के नेतृत्व में एक टीम जिसमें श्री जितेन्द्र प्रसाद, श्री गोविन्दानन्द एवं श्री महेन्द्र प्रताप शामिल हैं, ने लखीमपुर-खीरी जिले के 19 ग्रामसभाओं के लगभग 150गांवों एवं मजरों में केन्द्रीय योजनाओं के विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। भौतिक सत्यापन के दौरान भ्रष्टाचार, घपले एवं घोटालों के कई प्रकरण सामने आये। जिन विकासखण्डों और गावों में भौतिक सत्यापन किया गया, वह इस प्रकार है।
1. विकासखण्ड बेहजम की ग्रामसभा नीमगावं व उसके मजरे एवं ग्रामसभा अटवा व उसके मजरे। ग्रामसभा भूपतिपुर व उसके मजरे। ग्राम मिर्जापुर सुनौरा व उसके मजरे। ग्रामसभा लोहरी व उसके मजरे।
2. विकास खण्ड मितौली की ग्रामसभा अमेठी व उसके मजरे।
3. विकासखण्ड कुम्भी की ग्रामसभा सिकन्दराबाद व उसके मजरे।
4. विकासखण्ड विजुआ की ग्रामसभा सहसपुर व उसके मजरे।
5. विकासखण्ड नकहा की ग्रामसभा अशोकापुर व उसके मजरे। ग्रामसभा जगसड़ व उसके मजरे।
6. विकासखण्ड लखीमपुर की ग्रामसभा रामापुर व उसके सभी मजरे। ग्रामसभा मीरपुर व उसके मजरे।
7. विकासखण्ड रपिया बेहड़ की ग्रामसभा अभयपुर व उसके मजरे।
8. विकासखण्ड धैरहरा की ग्रामसभा खरवहिया व उसके मजरे।
9. विकासखण्ड ईसानगर की ग्रामसभा विरसिंहपुर व उसके मजरे। ग्रामसभा मणेशपुर व उसके सभी मजरे। ग्रामसभा सरैयाकला व उसके मजरे। ग्राम सभा ईसानगर व उसके मजरे।
10. विकासखण्ड फूलबेहड़ का इिन्दरा नेशनल मनोरंजन पार्क व मझारा फार्म।
खण्ड विकास अधिकारी/पंचायत सचिव/ग्रामसभा प्रधानों द्वारा कराये जा चुके 2005 से 2009 तक सम्पूर्ण विकास कार्यों का शोसल आडिट द्वारा भौतिक सत्यापन करने के साथ बीडीओग्राफी द्वारा 19सीडी तैयार की गई तथा गरीब जनता द्वारा नोटरी किये गये सैंकड़ों शपथ पत्र एवं नरेगा जाबकार्ड, बैंक खाता, पासबुकें भी उपलब्ध की गईं। 19घंटे की सीडी हमारे पास उपलब्ध है जिनके मुख्य अंशों की 27मिनट की बनवाकर उपलब्ध कराई जा रही है। इस 27मिनट की सीडी में निम्नलिखित प्रकरण शामिल हैं, जिनमें घोटाले, घपले एवं भारी अनियमितताएं उजागर होती हैं।
1. एस.ओ. थाना ईसानगर का बीपीएल कार्ड/खाद्यान्न घोटाला पर बयान।
2. ब्लाक ईसानगर के ग्रामसभा विरसिंहपुर में खाद्यान्न रजिस्टर व खाद्यान्न घोटाले पर कल्लू का बयान।
3. ईसानगर ग्रामसभा में खाद्यान्न घोटाले पर उल्ला उसमानी पुत्र रसूल अहमद का बयान।
4. ईसानगर के पंचायत सचिव श्री चिरौजी लाल का खाद्यान्न घोटाल पर बयान।
5. ग्रामसभा खरवहिया ब्लाक धौरहरा व ब्लाक बिजुआ के रसूलपनाह में मो0 इस्माइल एवं गरीब जनता की खाद्यान्न घोटाला पर बयान।
6. ग्राम विरसिंहपुर ब्लाक ईसानगर में इिन्दरा आवास घोटाले पर कल्लू व शकीला बेवा, फिदा हुसैन का बयान।
7. ग्रामसभा जगसड़ में इिन्दरा आवास घोटाले में रामकली प्रधानपति राम सिंह द्वारा ग्रामीण गरीब जनता से प्रत्येक से 8000रूपये रिश्वत लेने का बयान। सूरज प्रसाद पुत्र शम्भू चमार एवं अन्य ग्रामीण सैंकड़ों दलितों द्वारा।
8. ग्राम जगसड़ में किसोरी लाल व पूर्व प्रधान तथा सैंकड़ों जनता द्वारा प्रत्येक से 8हजार रूपये वसूल करके जिलाधिकारी तक पहुंचाने का बयान।
9. प्राथमिक विद्यालय शिवपुर ब्लाक ईसानगर में मिड डे मील, शौचालयों में ताला लगाने व वजीफा घोटाला तथा फीस वसूली पर छात्राओं का बयान।
10. इिन्दरा राष्ट्रीय उद्यान/मनोरंजन पार्क घोटाला/वृक्षारोपण घोटाले पर अनूप गुप्ता कर्मचारी का आर.सी.झा, डीएफओ की सांठगांठ का बयान।
11. ब्लाक फूलबेहड़ मझारा फार्म में खम्भारखेड़ा शुगर फैक्ट्री के जहरीले पानी से मछली एवं मवेशी व भैंसे मरने से लाखों रूपयों के हुए सरकारी नुकसान पर निदेशक का बयान।
12. नरेगा घोटाले पर वीरसिंहपुर में कल्लू तथा जनता द्वारा व शिवपुर ब्लाक ईसानगर में पंचायत सचिव श्री चिरौजी लाल व सैंकड़ों ग्रामीण जनता का बयान। भूपतिपुर में सुभाष अवस्थी का बयान।
13. जगसद ग्रामसभा किसोरीलाल व ग्रामीणों द्वारा बयान नरेगा घोटाले पर।
14ण् ग्रामसभा रामापुर में बांकेलाल पुत्र सुन्दरलाल पासी व ग्रामीणों द्वारा कौशल किशान व हनीनफल प्रधान के विरूद्ध नरेगा घोटाला पर बयान।
15. मीरपुर ग्रामसभा खनन घोटाले पर उत्तम राम प्रधान व प्रेम का बयान।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com