उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विद्युत आपूर्ति से सम्बन्धित योजनाओं, ग्रामीण विद्युतीकरण, लाइन हानियों को कम करने एवं राजस्व वसूली के जिलेवार किये जा रहे कार्योें की मासिक समीक्षा माह की 10 से 15 तिथि के मध्य किया जाना सुनिश्चित करें जिससे कि कारपोरेशन अपने वर्तमान लक्ष्यों को प्राप्त करने के साथ 2016-17 तक ग्रामीण अंचलों में 16 से 18 घन्टे एवं नगरीय क्षेत्रोंु में 22 से 24 घन्टे तक अनवरत विद्युत आपूर्ति हेतु लक्ष्यों की पूर्ति हो सके। उन्होंने जनपद श्रावस्ती में विद्युत सुधार अभियान के तहत किये गये कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जनपद श्रावस्ती में 10 प्रतिशत से कम लाइन लास हो जाने के फलस्वरूप अब जनपद श्रावस्ती में पूर्व से विद्युत आपूर्ति में 04 घन्टे अधिक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी। उन्होंने जनपद मुरादाबार, फिरोजाबाद, आगरा, लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी, गोण्डा, प्रतापगढ़, झांसी, सहारनपुर की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने अभियान के तहत जनपद सीतापुर, फैजाबाद, हरदोई, बदायूं आदि जनपदों में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कार्यवाही न होने पर सम्बन्धित जिलाधिकारियों एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन अपने जनपद में सुनिश्चित कराकर लाइन लासेस को कम करें तथा अधिक से अधिक लोगों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को मुख्य सचिव स्तर पर विद्युत परियोजनाओं के साथ-साथ विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी भी अपने स्तर पर नियमित रूप से बैठक कर विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करना सुनिश्चित करें।
मुख्य सचिव आज योजना भवन के वीडियोकान्फ्रेन्सिंग रूम में मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों को वीडियोकान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से विद्युत सुधार अभियान के तहत प्रगति की जानकारी लेने के साथ-साथ आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद में घर-घर अभियान चलाया जाय कि विद्युत कनेक्शन लो-विद्युत मूल्य जमा करो। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत आम नागरिकों को कनेक्शन लेने हेतु अधिक से अधिक सुविधायें उपलब्ध कराई जायं ताकि किसी भी नागरिक को असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि दिनांक 15 जनवरी, 2015 से चलाये गये विद्युत सुधार अभियान के अन्तर्गत मात्र 19 दिन में प्रदेश में कुल 1.45 लाख संयोजन निर्गत किये गये, 35798 उपभोक्ताओं के भार में वृद्धि की गई, 71786 मीटर बदले गये, 164198 संयोजन काट कर 266.81 करोड़ की वसूली की गई है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद के जिलाधिकारी प्रत्येक माह 10 से 15 तारीख के बीच कम से कम 1 घन्टे की आवश्यक रूप से वितरण/ट्रांसमिशन के अधि0अभि0/अधी0अभि0 स्तर के अधिकारियों के साथ विद्युत आपूर्ति, मीटर रीडिंग, बिलिंग, कलेक्शन, राजस्व वसूली, बकाये की वसूली, ए0टी0 एन्ड सी0 हानि कम करना, नगरीय क्षेत्र में 22-24 घन्टे एवं ग्रामीण क्षेत्र में 16-18 घन्टे अक्टूबर, 16 से विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के दिशा में ट्रांसमिशन एवं वितरण क्षेत्रों में आवश्यक प्रस्तावित कार्यों को पूर्ण करना, क्षतिग्रस्त परिवर्तक को 72 घन्टे में बदलना, निजी नलकूप का ऊर्जीकरण, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना, आर0ए0पी0डी0आर0पी0, ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत संयोजनों पर मीटर लगाना सम्बन्धी बिन्दुओं पर गहन समीक्षा सुनिश्चित करें।
वीडियोकान्फ्रेन्सिंग में प्रमुख सचि, ऊर्जा श्री संजय अग्र्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com