एचडीएफसी बैंक, भारत के अग्रणी बैंकों में से एक को, यूरोमनी के वाषिZक “ग्लोबल प्राइवेट बैंकिंग एण्ड वेल्थ मैनेजमेंट पोल- 2010 में `बेस्ट प्राइवेट बैंकिंग सर्विसेज ओवर ऑल“ का दर्जा दिया गया। किये गये सर्वेक्षण में एचडीएफसी बैंक का चयन लगातार दूसरे वर्ष में `बेस्ट लोकल बैंक इन इण्डिया` के रुप में भी किया गया। यूरोमनी के अनुसार, `बेस्ट प्राइवेट बैंकिंग सर्विसेज` के लिये एचडीएफसी बैंक का चयन यह दर्शाता है कि बैंक विभिन्न प्रकार की अस्तियों से सम्बंधित सलाह एवं पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवा क्षेत्र में अग्रणी है। प्रदान की गई श्रेणी का आधार गुणवत्ता एवं परिणाम के आधार पर प्रदान की गई सेवायें एवं बैंकों के द्वारा उपलब्ध कराये गये आंकड़े हैंं। इस सर्वेक्षण में प्रतिद्विन्दयों के मतों एवं प्रतिद्वन्दी के विषय में धारणा को भी महत्व प्रदान किया गया है। इस उपलब्धि पर अपने विचार व्यक्त करते हुये श्री अभय आईमा, ग्रुप हेड, इिक्वटिज, प्राइवेट बैंकिंग, थर्डपार्टी प्रोडक्टस, एनआरआई एवं इंटरनेशनल कंज्यूमर बिजनेस ने कहा कि, “इस प्रकार का अवार्ड प्राप्त होना हमारे लिये गौरव का विषय है। एचडीएफसी बैंक में हम सभी, बाजार में मौजूदा चुनौतियों को भली भान्ति समझते हैं और हमारा दृढ़ विश्वास है कि बाजार की बढ़ती हुई आवश्यकताओं एव ंअपेक्षाओं को पूरा करने के लिये हमारी नितियां सही हैं और हम अपने ग्राहकों से साझेदारी कर पारस्परिक विकास कर सकते हैं। भारत में प्राइवेट बैंकिंग समग्र विकास की दिशा में अग्रसर है और हमें टायर 2 एवं टायर 3 जैसे शहरों में भी विकास के लक्षण परिलक्षित हो रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com