अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी व विधायक रीता जोशी ने शहर में हुये 20 वर्षीय गौरी की नृशंस हत्या पर प्रतिकिया देते हुए कहा कि यह अमानवीय, भयानक अपराध की घटना है। जो कि लखनऊ शहर सहित प्रदेश की कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाती है। आये दिन राजधानी में लड़कीयो के साथ छेड़छाड व अपराध की घटनाएं हो रही है। लेकिन इसके बावजूद पुलिस की लापरवाही से अपराधियों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे है।
प्रो0 जोशी ने कहा कि कल ही बांदा में कोतवाली के सामने से टेªन से ऊतर अपने जीजा के साथ घर जा रही युवती को नीली बत्ती लगी गाड़ी में सवार लोगो ने अपहरण कर सामूहिक बलात्कार करके फेंक दिया। इन घटनाओं से स्पष्ट है कि पुलिस का कोई डर अपराधियों के मन में नही रहा है।
प्रो0 जोशी ने मृत बालिका के परिजनों से फोन पर वार्ता करने के बाद पुलिस अधिक्षक लखनऊ से बात की और नाराजगी व्यक्त की कि घटना के 48 घंण्टे से भी ज्यादा समय हो जाने के बावजूद अभी तक हत्या का खुलासा नही हो पाया है। प्रो0 जोशी ने त्वरित पुलिस कार्यवाही की भी मांग की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com