समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव पर्यटन के जरिए प्रदेश को देश-विदेश के आकर्षण का केन्द्र बनाने के लिए प्रयत्नशील हैं। उत्तर प्रदेश में कई महत्वपूर्ण स्थल हैं, जिनके विकास से बड़ी संख्या में पर्यटकों का आगमन हो सकता है। इससे नए रोजगार सृजित होंगे और युवाओं को खासतौर पर काम के नए अवसर भी मिल सकेंगे।
इस सम्बन्ध में आज फर्रूखाबाद जनपद मे संकिसा में मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की बुद्ध धर्म के आध्यात्मिक गुरू दलाईलामा से भंेट के दूरगामी परिणाम होंगे। मुख्यमंत्री जी के साथ वरिष्ठ मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी ने भी दलाई लामा से भेंट की। दलाई लामा जी ने मुख्यमंत्री जी को अंगवस्त्र तथ साहित्य देकर सम्मानित किया और कहा कि बुद्धधर्म के भारत में जो 8 तीर्थ स्थल हैं उनमे संकिसा भी एक प्रमुख स्थल है। मुख्यमंत्री जी ने इसके विकास तथा सौंदर्यीकरण के लिए तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिए।
जापान, कोरिया, थाईलैण्ड, चीन आदि देशों में, जहाॅ बौद्ध धर्म का प्रसार है, वहाॅ से तमाम श्रद्धालु उत्तर प्रदेश में पूर्व एशियाई बौद्ध स्थापत्य का गौरव कुशीनगर बौद्ध मंदिर तथा यादगार विरासत और सारनाथ में भगवान बुद्ध की अभय मुद्रा वाली प्रतिमा और धर्मचक्र परिवर्तन स्थल के दर्शनों के लिए आते हैं। सारनाथ में धम्म के प्रचार का प्रतीक चैखण्डी स्तूप, वाटथाई मंदिर में थाई वास्तु शिल्प में अभय मुद्रा में भगवान बुद्ध की बलुआ पत्थर से बनी मूर्ति और वैभवशाली कौशाम्बी नगर के अवशेष का पर्यटन के महत्वपूर्ण स्थल के रूप में विकास हो रहा है।
पर्यटन के विकास के लिए मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुषीनगर में 268Û30 एकड़ क्षेत्र में मैत्रेय परियोजना का शुभारम्भ किया है। ब्रज-मथुरा परिपथ के अंतर्गत स्थलों के विकास के साथ इटावा में लायन सफारी की स्थापना की गई है। बौद्ध धर्मावलम्बियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए कुशीनगर में हवाई अड्डे का निर्माण कार्य प्रगति पर है। आगरा-मथुरा के बीच ताज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण होना है। तीन स्थानों शिल्पग्राम, आगरा, गुलिस्तां पार्किंग काम्प्लैक्स, फतेहपुर सीकरी एवं संत रविदास घाट, वाराणसी में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए हीलियम बैलून राइड सुविधा उपलब्ध करायी जानी है। विध्यांचल, बरसाना, मथुरा एवं देवांगना चित्रकूट में रोपवे की स्थापना प्रस्तावित है। अयोध्या, काशी, मथुरा और वाराणसी अपने पौराणिक महत्व के लिए जाने जाते हैं।
समाजवादी सरकार द्वारा हेरिटेज पर्यटन विकास नीति को अंतिम रूप प्रदान किया जा रहा है। इस नीति के फलस्वरूप प्रदेश में पर्यटकों को अतिरिक्त रूप से पर्यटन सुविधाएं तो प्राप्त होगी ही, प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार के साधन भी सुलभ हो सकेंगे। हेरिटेज होटलों के विकास के साथ स्थानीय हस्तशिल्प कलाकारों और कलाओं को भी प्रचार प्रसार और प्रोत्साहन का उचित माध्यम मिल सकेगा। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव का मानना है कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास की योजना से ही राज्य में खुशहाली आयेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com