उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई एवं राजस्व मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र जसवंत नगर जनपद इटावा में भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित 5वें सामूहिक विवाह में 21 वर एवं वधू को आशीर्वाद देते हुये कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में एकता एवं समरसता मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस प्रकार का आयोजन होते रहना चाहिए जिससे कि समाज के गरीब वर्ग के लोगों को मदद मिलती रहे। श्री यादव ने सभी सामूहिक विवाह के जोडि़यों को घरेलू उपयोग के समान भी मुफ्त वितरित कराया।
श्री यादव ने कहा कि अगले वर्ष और अच्छा एवं भव्य तरीके से इसका आयोजन किया जाये। इसमें जो भी आवश्यकता होगी हम पूरी तरह से मदद देेने कोशिश करेंगे। उन्होंने स्कूल के विद्यालय परिषर में स्थित सामूहिक विवाह स्थल के मंच को अपने विधायक निधि से पक्का बनवाने का निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिया। इसके साथ ही मंच के सामने की जमीन को पक्का करने एवं टाइल्स लगाने का अश्वासन भी विद्यालय प्रबंधक को दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com