सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चैक कैम्पस में आयोजित ‘फायर एण्ड इवैक्यवैशन माॅक ड्रिल’ के अन्तर्गत सी.एम.एस. छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों ने सूझबूझ से आग बुझाने एवं आग से बच निकलने का हुनर सीखा एवं अग्नि से सुरक्षा व बचाव पर जीवन्त व विस्तृत जानकारी प्राप्त की। यह आयोजन चैक फायर स्टेशन के तत्वावधान में सी.एम.एस. चैक कैम्पस के विशाल परिसर में सम्पन्न हुआ। ज्ञातव्य हो कि सी.एम.एस. के सभी कैम्पस अग्नि शमन से सम्बन्धित सभी आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित हैं जिनमें स्टेट-आॅफ-द-आर्ट फायर हाइड्रैन्ट, डाउन कमर्स, राइजर्स, स्प्रिन्किलर्स एवं फायर अलार्म आदि सुविधाएं मौजूद हैं।
इस ‘फायर एण्ड इवैक्यवैशन ड्रिल’ के अन्तर्गत दिखाया गया कि किसी भवन अथवा बहुमंजिला इमारत में लाग लग जाने की स्थिति में किस प्रकार बचकर निकला जा सकता है एवं जान-माल की रक्षा की जा सकती है तथापि ऐसी दुर्घटनाओं में घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने का एवं प्राथमिक उपचार की भी जानकारी दी गई। इसके अलावा गैस सिलेण्डर, बिजली अथवा अन्य प्रकार से किसी भवन में लगी आग पर किसी प्रकार काबू पाया जा सकता है। इस शानदार प्रदर्शन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि प्रकृति ने हमें हवा, पानी, आग सभी प्राकृतिक वस्तुओं से विभूषित किया है परन्तु जब लापरवाही की जाती है तो यही जान-माल से विनाशकारी साबित होती हैं। अतः इनसे सावधानी अत्यन्त आवश्यक है।
सी.एम.एस. चैक कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती साधना बेदी ने इस अवसर पर अग्नि सुरक्षा अधिकारियों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से बच्चों में आग से बचाव के प्रति जागरूकता तो उत्पन्न हुई ही है अपितु बड़े लोग भी सावधानी बरतने हेतु सचेत होंगे। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि खासकर बच्चों को अग्नि सुरक्षा व अग्नि से बचाव की जानकारी देना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस जीवन्त प्रदर्शन द्वारा बच्चों को अग्नि शमन एवं अग्नि सुरक्षा के जो उपाय बताये गये हैं, वह जीवन भर काम आयेंगे। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. समय-समय पर इस तरह के आयोजन करके आम नागरिकों में खासकर छात्रों व युवा पीढ़ी में अग्नि शमन एवं अग्नि सुरक्षा के लिए जागरूकता पैदा कर रहा है। सी.एम.एस. का मानना है कि लोगों को, विशेषकर बच्चों को अग्नि शमन एवं अग्नि सुरक्षा के उपायों को बताकर उनके जीवन की रक्षा की जा सकती है, जिसके लिए सी.एम.एस. पूरी तरह से संकल्पित हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com