बैक ऑफ बड़ौदा सार्वजनिक क्षेत्र का एक अंग्रणी बैंक है, भारत में इसकी 1000 से अधिक और 25 से अधिक देशों में 78 से अधिक शाखाएं वर्तमान में कार्यरत है, उल्लेखनीय है कि बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना सन् 1908 में बड़ौदा में सरर सयाजी राय गायकबाड़ तृतीय द्वारा की गई थी, तब से आज तक यह बैंक जनता की सेवा में निरन्तर कार्यरत ही नही है बल्कि नित नई-नई सेवाएं,प्रोडक्ट अर्पित करता रहा है, बैंक ऑफ बड़ौदा अपनी स्थापना से लेकर आजतक निरन्तर लाभ अर्जित करता रहा है। इसी श्रृंखला में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा उत्तर प्रदेश की जनता के लिए आज से पूरे प्रदेश में एक साथ कमिशZयल टैक्स के ओनलाइन भुगतान क सुविधा को प्रमुख सचिव देश दीपक वर्मा तथा व्यापार कर आयुक्त चन्द्रभानु ने शुरू किया। इस सेवा का उद्देश्य बताते हुये वक्ताअों ने कहा कि प्रदेश के व्यापारियों और व्यापार से जुड़ी जनता को तत्काल कामिशZयल टैक्स का ऑन लाईन सुविधा मिलने से व्यापार की गति में इजाफा होगा। बैंक प्रतिनिधियों ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा की 3000 से अधिक शाखाओं के माध्यम से आयकर एक्ससाईज सर्विस टैक्स, सेलटैक्स, वैट तथा अन्य सभी करों के भुगतान की सुविधा आन लाईन प्रदान की गई हैं बैंक के महाप्रबंधक सुभाश सी आहूजा, उपमहाप्रबंधक एन.के. जैन, मुख्यजनसम्पर्क के.एन. दूबे ने सभी का आभार व्यक्त किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com