Categorized | लखनऊ.

“पुलिस से नहीं कानून से डरें। कानून को जाने और उसका सम्मान करें।

Posted on 29 January 2015 by admin

“पुलिस से नहीं कानून से डरें। कानून को जाने और उसका सम्मान करें। पुलिस कानून को इम्प्लीमेंट करने लिय है।  अपने आत्मविष्वास को बढ़ाने के लिये दूसरों की मदद करें सिर्फ सहानुभूति न जतायें। सहानुभूति मतलब सिम्पैथी रखना अच्छा है लेकिन एम्पैथी करना मतलब किसी की मदद करना ज्यादा असरदार है और ये एम्पैथी करने वाले को मानसिक रूप से मजबूत बनाता है। और अपने को जागरूक रखने के लिये अखबार ज़रूर पढ़ें।” ये बाते समाजसेवी अपर्णा यादव ने गुरूकुल पब्लिक स्कूल व डिग्री कालेज महाराजगंज रायबरेली में बी अवेयर सेमिनार के दौरान कही। इस अवसर पर हर्ष संस्था की ब्रांड अम्बेसडर समाजसेवी अपर्णा यादव ने संस्थान के छात्राओं को क्रिमिनल एमेंडमेंट एक्ट 2013 के बारे में अवगत कराया गया व पुलिस के पदक्रम में बारे में भी जानकारी दी।
सुश्री अपर्णा यादव ने कहा कि हॉवर्ड से शिक्षा ग्रहण कर के कालेज के संस्थापक शशांक मिश्रा एंव आईआईएम कोलकता से शिक्षा ग्रहण कर उनकी पत्नी पूजा मिश्रा ने जिस तरह से एक अत्यंत पिछड़े इलाके में आकर छात्राओं को शिक्षित करने के उदृदेश्य से गुरूकुल पब्लिक स्कूल व डिग्री कालेज का निमार्ण कराया है, वह अपने आप में एक गर्व की बात है।
उन्होने बताया कि गुरूकुल पब्लिक स्कूल में लगभग 600 बच्चे मुफ्त शिक्षा ग्रहण कर रहें हैं, साथ ही कुछ समाजसेविओं के सहयोग से उन्हे ड्रेस, किताबे, भोजन आदि कि भी सुविधाएं प्राप्त हो रहीं है। इसी तरह डिग्री कालेज में भी लगभग एक हजार छात्राएं न्यूंतम राशि पर शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। सुश्री अपर्णा यादव ने आगे कहा कि संस्थाप शंशाक मिश्रा एंव पूजा मिश्रा को यूएसए से ग्रीन कार्ड भी हासिल है, वह चाहते तो अपना सारा जीवन यूएसए में ही व्यतीत कर सकते थे। लेकिन असहाय लोगो की सहायता एंव निर्धन लोगो के बच्चों को शिक्षित करने की ललक के चलते वह यहां महाराजगंज के अत्यंत पिछड़े गांव में आ बसे। इसी कारण इन्हे प्रमुखता प्रदान करते हुए आस पास के क्षेत्रों से अन्य २० विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एंव छात्र-छात्राओं को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम में सुश्री अपर्णा यादव ने छात्राओं को पुलिस के पदक्रम की जानकारी देते हुये कहा कि बहुत आवश्यक है कि हम पुलिस विभाग के अधिकारियो के पदक्रम को जानें तभी हम जान पायेंगे कि हमें अपनी बात किससे कहनी है और सुनवाई न होने पर किसके पास जाना है। हमें एफआईआर लिखना आना चाहिये। अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के फोन नम्बर पता होने चाहिये और इसका प्रयोग सिर्फ अपने लिये नहीं अगर किसी के साथ कुछ गलत होता दिखे तो पुलिस का सूचना देकर उसकी सहायता करनी चाहिये।
उन्होंने आगे कहा कि ‘बी अवेयर’ का उद्देश्य लोगों को काॅलेजों, स्कूलों ओर कंपनियों में सेमिनार के द्वारा महिलाओं के प्रति समाज में बढ़ रहे अपराधों और उनसे जुड़े कानून के बारे में अवगत कराना है। हर्ष का मानना है कि समाज में बढ़ रहे अपराधों का एक बड़ा कारण लोगों की विकृत मानसिकता है जिसे बदल कर हम महिलाओं को एक बेहतर जिंदगी प्रदान कर सकते हैं। न केवल महिलाओं को बल्कि पुरूषों को भी शिक्षित करना हर्ष की पहल का लक्ष्य है। समाज में बढ़ रहे अपराधों का एक बड़ा कारण लोगों की विकृत मानसिकता है जिसे बदल कर हम महिलाओं को एक बेहतर जिंदगी प्रदान कर सकते हैं। न केवल महिलाओं को बल्कि पुरूषों को भी शिक्षित करना हर्ष की पहल का लक्ष्य है। ‘बी अवेयर’ जनता में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास का भाव पैदा करने की कोशिश कर रहा जिससे हमारे उत्तर प्रदेश में ऐसी कानून व्यवस्था का संचार होगा जो लोगों के हित में काम करें। क्रिमिनल एमेंडमेंट एक्ट 2013 व पी.ओ.एस. 2012 पर चर्चा हुई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in