सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) के तत्वावधान में बड़े ही भव्य स्तर पर मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में ‘खेलकूद समारोह’ का आयोजन सेक्टर-ओ स्थित सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के विशाल प्रांगण में बड़े ही उल्लासपूर्ण व उमंग से सराबोर माहौल में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं एवं शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा मानव जाति के अधिकारों की रक्षा का सन्देश प्रसारित कर मानवाधिकारों का अलख जगाया तो वहीं दूसरी ओर इसी विषय पर आयोजित विभिन्न शैक्षिक प्रतियोगिताओं जैसे पेन्टिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पिक्चर कंपोजीशन प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, कोलाज प्रतियोगिता एवं रचनात्मक लेखन प्रतियोगिताओं के विजयी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।
इससे पहले, सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने खेल मशाल प्रज्वलित कर खेलकूद समारोह का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर बोलते हुए डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि इस धरती पर प्रत्येक मनुष्य को सुरक्षापूर्वक जीनेे का अधिकार है परन्तु विश्वव्यापी आतंकवाद एवं शस्त्रों की बढ़ती होड़ से मानव जाति के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम की श्रेष्ठ भावना को आत्मसात करके मानवाधिकारों की रक्षा स्थायी रूप से की जा सकती है। उन्होंने भावी पीढ़ी से अपील करते हुए कहा कि विश्व मानवता के कल्याण में अपना अमूल्य योगदान देकर मानव जाति के अधिकारों के रक्षा में अपनी भूमिका निभायें।
समारोह का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व शान्ति प्रार्थना से हुआ तथापि वल्र्ड पीस प्रेयर में बच्चों ने विभिन्न देशों के राष्ट्रीय ध्वज हाथों में लेकर ‘सारे विश्व में शान्ति हो’ का जयघोष बड़े ही प्रभावशाली ढंग से किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभावशाली एवं आकर्षक प्रस्तुतीकरण से सारे विश्व में नव प्रकाश फैलाने का सन्देश दिया और सहयोग, सहकार एवं सामूहिकता का अभूतपूर्व एवं विराट दृश्य प्रस्तुत करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा मानवाधिकारों का संदेश देते विभिन्न खेल प्रदर्शनों में भी सी.एम.एस. छात्रों ने अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा से दर्शकों को खूब लुभाया एवं अपनी चुस्ती-फुर्ती व दमखम द्वारा इण्डिया फिट एण्ड यंग का अभूतपूर्व दृश्य उपस्थित किया। इन खेल प्रतियोगिताओं में विभिन्न प्रकार की दौड़, ऐरोबिक्स, ड्रिल आदि अनेक खेल प्रस्तुतियों ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में सी.एम.एस. अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा शर्मा ने कहा कि एकता के वृक्ष पर शान्ति का फल लगता है। सच्ची शान्ति के लिए सबसे पहले एकता चाहिए। मानव जाति के अधिकारों की रक्षा युद्धों से नही वरन् प्रभावशाली अन्तर्राष्ट्रीय कानून के एक विचार से की जा सकती है। श्रीमती शर्मा ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए ‘मानवाधिकारों’ पर जन-जागृति फैलाने की अपील की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com