समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश अपने ऊर्जावान मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में चतुर्मुखी विकास के नए-नए रास्ते तलाश रहा है। कृषि अर्थव्यवस्था, औद्योगिक विकास के साथ अवस्थापना सुविधाओं को नया विस्तार देने के लिए नई नीतियांे और कार्ययोजनाओं को तेजी से अमली जामा पहनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी का लक्ष्य है कि प्रदेश को शीघ्र आदर्श प्रदेश का रूप दिया जा सके। समाजवादी सरकार ने पांच वर्ष के लिए किए गए चुनावी वायदों में से अधिकांश तीन वर्ष के अंदर पूरे कर प्रदेश की प्रगति के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
समाजवादी पार्टी के सत्ताकाल में किसानों, गरीब छात्रों, नौजवानों, अल्पसंख्यको और महिलाओं आदि के शैक्षिक सामाजिक और आर्थिक विकास की कई परियोजनाओं पर काम हो रहा है। अमीर और गरीब के बीच के अंतर को कम करने के लिए गरीबों और गांववालों को आधारभूत सुविधाएं प्रदान करना भी लक्ष्य है। समाज की सीढ़ी पर सबसे नीचे खड़े सामान्यजन को विकास की हर सुविधा दिलाना, उनकी आंखो के आंसू पोंछकर भविष्य के सपनो को साकार करना तथा उसे समृद्धि की ओर अग्रसर कराना समाजवादी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से सूबे के इलेक्ट्रानिक्स मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में 5 हजार करोड़ रूपए के निवेश के अनुबंध पत्रों पर हस्ताक्षर कोई मामूली बात नहीं है। इन परियोजनाओं से 60 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। लखनऊ में आईटी सिटी में साफ्टवेयर पार्को की स्थापना का निर्णय हो चुका है। दिल्ली मुम्बई इंडस्ट्रियल कारिडोर एवं ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर के समानांतर औद्योगिक क्षेत्रों के विकास की योजना है। इसी प्रकार जनपद उन्नाव में टंªास-गंगा औद्योगिक क्षेत्र के विकास पर ध्यान दिया जाना है।
मुख्यमंत्री जी स्वयं नौजवान हैं और वे जानते हैं कि अब विकास की नई जिम्मेदारी युवा कंधो पर होगी। इसलिए जहां मेडिकल कालेज बढ़ रहे हैं, रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं वहीं इस बात के भी प्रयास हो रहे हैं कि शिक्षित और कम शिक्षित नौजवानो को किसी व्यवसाय की ट्रेनिंग देकर उन्हें कुशल कार्यकर्ता बनाया जाए। कौशल विकास को व्यवसायिक प्रशिक्षण का पर्याय माना जाता है। प्रदेश के नौजवानों को निजी सार्वजनिक क्षेत्र की सहभागिता से प्रशिक्षित करने का काम तेजी से हो रहा है। इससे युवा नई चुनौतियों से निबटने में सक्षम होगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com