नई दिल्ली, 19 ¬फरवरी 2010: श्री सुब्रत रॉय सहारा, मैनेजिंग वर्कर एवं चेयरमैन, सहारा इण्डिया परिवार ने वृहस्पतिवार को हॉकी इण्डिया (एचआई) के नेतृत्व की जिम्मेदारी स्वीकारने से इन्कार कर दिया।
सहारा इण्डिया द्वारा राष्ट्रीय हॉकी टीम को और साउथ एशियन गेम्स में रजत पदक की विजेता रही टीम के सम्मान में आयोजित समारोह में श्री सुरेश कलमाडी, इण्डियन ओलिम्पक एसोसियेशन (आईओए), के प्रेसिडेंट द्वारा मीडिया के सामने श्री रॉय को हॉकी इण्डिया (एचआई) के प्रेसिडेंट रूप में दायित्व निभाने का आग्रह किया।
“मैं उन्हें (श्री रॉय को) हॉकी इण्डिया (एचआई) का प्रेसिडेंट बनने के लिए कोशिश कर रहा हूं। माननीय हमें आपकी जरूरत है, आप आगे आएं और टीम का नेतृत्व करें´´ श्री कलमाडी ने आग्रह करते हुए साथ ही यह भी कहा, `यह सभी लोगों के ऊपर निर्भर है कि वो इन्हें यह जिम्मेदारी निभाने के लिए राजी करेंं।´´
अपनी प्रतिक्रिया में श्री रॉय ने अत्यन्त नम्रतापूर्वक प्रस्ताव ठुकराते हुए कहा, “मैं दिन में 18 घंटे काम करता हूं, साल के 365 दिन। अत: मैं पद के प्रति न्याय नहीं कर पाऊंगा। जबकि, मैं अपनी व्यक्तिगत सामथ्र्य के अनुसार हॉकी खेल के लिए लगातार काम करता रहूंगा।´´
New Delhi, February 19, 2010: Mr. Subrata Roy Sahara, Managing Worker & Chairman, Sahara India Pariwar, on Thursday refused to accept the responsibility of leading Hockey India (HI).
At a function organised on Thursday evening by Sahara India in honour of the National hockey team and the silver medal winning side in the South Asian Games, Mr. Suresh Kalmadi, President of the Indian Olympic Association (IOA), in front of media, requested Mr. Roy to take over as the president of HI.
“I am trying to persuade him (Mr. Roy) to be the president of HI. We need you sir, you come forward and lead the team,” Mr. Kalmadi requested, adding “it is up to everybody to convince him to take up the responsibility.”
मो0 9415508695
upnewslive.com