26 जनवरी गणतन्त्र दिवस पूरे हर्षो उल्लास के साथ मदरसा तनज़ीमुल मकातिब, गोलागंज, लखनऊ में मनाया गया, पहले ध्वजा रोहण करते हुए मौलाना, मुमताज़ जाफर साहब इंचार्ज मदरसा ने मौजूदा तनज़ीमुल मकातिब परिवार एंव देषवासियों को बधाई दी राष्ट्रगान एंव देष पर समर्पित बलीदान देने वाले षहिदों को याद किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने अपने विचार रखे और कार्यक्रम पेष किया गया, इस अवसर पर मौलाना गुलज़ार जाफरी साहब, मौलाना मुनव्वर हुसैन साहब, मौलाना तहज़ीबुल हसन साहब, मौलाना राहत हुसैन साहब इत्यादि ने अपने - अपने विचार व्यक्त किये एंव छात्रों को संबोधित करते हुए देष की सेवा एंव देष की रक्षा के लिए हमेषा तय्यार रहने का अहवान किया एंव यह भी कहा की आज़ादी का मतलब यह हरगिज़ नहीं समझना चाहिये की हम जो चाहें करें हमे यह भी समझना चाहिए कि यह मुल्क गंगा जमुनी तहज़ीब का मुल्क है। यहां बहुत सी आस्थायें, विचार, पहनावे और संस्कृति है। हमें किसी पर उंगली उठाने से पहले देखना चाहिये की कहीं इससे किसी वर्ग विषेष की भावना को ठेस तो नहीं पहुंच रही, धर्म इंसान को नैतिक्ता एंव आर्दष जीवन का संदेष दे रहा है। हमंे इस भाईचारगी के लिए इस्तेमाल को उम्दा और हिंसा के लिए नहीं जो देष के वीर सपुतो ने किया जिस भारत राष्ट्र की कल्पना की थी। हमें उसे पूरा एंव साकार करना चाहिये। अंत में मौलाना सगीरूल हसन साहब ने लोगों को धन्यवाद एंव अभार प्रकट किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com