उत्तर प्रदेष डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग का 93 वाॅ स्थापना दिवस समारोह मुख्य अतिथि इं. ए.के. गुप्ता प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष लोनिवि ने कहा कि अगर नियत साफ है तो कोर्ठ भी काम अधूरा नही रहता। अवर अभियंता निश्चित ही तौर पर विभाग की रीढ़ है। समस्याएं है तो उनके समाधान की भी व्यवस्था है। जहाॅ तक रिसर्च सेन्टर की बात है तो यह वाकई ध्यान देने का विषय है। मेरा प्रयास होगा कि हमारी अन्वेषणालय अपने पुराने रूप में काम करे, लोक निर्माण विभाग का अतीत अति सुन्दर रहा हैं उसे बरकरार रखने में अवर अभियंताओं की जिम्मेदारी अहम है। अगर अवर अभियंता को प्रोन्नति मिलती है तो उसके ऊपर वाले अभियंता और अधिक प्रोन्नति पाते है। मेरा यही प्रयास रहा हैं। उन्होंने कहा कि विभागाध्यक्ष स्तर पर मेरे पास आपकी कोई समस्या लम्बित न रहे इसका मैने हमेशा प्रसास किया है। जबकि आलोक कुमार बिष्नाई (प्रमुख अभियंता-ग्रामीण सड़क) ने अपने सम्बोधन में कहाकि सड़क से लेकर भवनों के निर्माण तक में अवर अभियंता की जिम्मेदारी आला अफसरों से ज्यादा होती हेै यही कारण है कि कभी कुछ हुआ तो अवर अभियंता को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। अवर अभियंता जनता एवं विभाग के बीच की अहम कड़ी है। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लोनिवि डिप्लोमा संघ लोनिवि के अध्यक्ष इं. हरिकिषोर तिवारी ने कहा कि अवर अभियंता अपनी जिम्मेदारी से पीछे नही है लेकिन उसे जो सहयोग सरकार और विभाग का मिलना चाहिए वह नही मिल पाता ऐसे में बेहतर होगा कि सरकार और शासन इस बारे पर विचार करें। उन्होने आगे कहा कि विभाग में विद्युत /याॅत्रिक संवर्ग के अवर अभियंताओ के पास वर्तमान मेंकोई कार्य नही है। ऐसे में इस संवर्ग पर लाखों रूपये का वेतन बिना कार्य दिया जा रहा है। जबकि इन्हें विभाग के कई कार्यो में लगाया जा सकता है। मै प्रयास कर रहा हॅू कि इन्हें शीघ्र ही किसी अन्य कार्य में सलग्न कर इनकी क्षमता एवं शक्ति का प्रयोग हो सके।
स्थापना दिवस समारोह में सघ की तरफ से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी इं. अमरनाथ मिश्रा पूर्व महामंत्री डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ (सेवानिवृत) को संघ रत्न प्रदान किया गया। समारोह में आए सेवानिवृत्त अवर अभियंताओं को शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सिंचाई डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के महामंत्री इं. ओ.पी. राय, इं. के.डी. द्विवेदी, के साथ पूर्व महामंत्री इं. एल.एन. सचान, इं. उमेश सिंह चेयरमैन संघर्ष समिति, महामंत्री बी.के. कुशवाहा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं. दिवाकर राय, इं. कमलेश यादव, इं. एस.के. त्रिपाठी, इं. राजेश वर्मा,इं.एच.एन. मिश्रा, इं. ए.के.पाण्डेय आदि ने सम्बोधित किया। स्थापना दिवस कार्यक्रम का संचालन अपनी चिरपरिचित और शायरी वाली शैली मे इं. रवीन्द्र श्रीवास्तव ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com