उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा असाध्य रोगों के इलाज हेतु परीक्षण जांचों को शासकीय अस्पतालों में निःशुल्क कराने के निर्देश निर्गत किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आम नागरिकों को विशेष कर गरीब वर्ग केे लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि कैन्सर से पीडि़त बच्चों के इलाज हेतु के0जी0एम0सी0 के प्रस्ताव पर परीक्षण कर यथाशीघ्र निर्णय लेकर हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि के0जी0एम0सी0 में हेल्पिंग हैण्ड्स द्वारा न्यू पीडिएट्रिक कैन्सर वार्ड बनवाने का किया जा रहा कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा कि अन्य समाज सेवी संस्थाओं को भी गरीबों के इलाज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि गरीबों एवं बीमारी से ग्रस्त लोगों की मदद करने से दुःखी व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान देखकर अपने दिल में जो आत्मसन्तोष होता है वह अन्य किसी कार्य से सम्भव नहीं है।
मुख्य सचिव आज के0जी0एम0सी0 में हेल्पिंग हैण्ड्स द्वारा डोनेटेड न्यू पीडिएट्रिक कैन्सर वार्ड का शिलान्यास करने के उपरान्त अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कैन्सर से पीडि़त बच्चों के इलाज में के0जी0एम0सी0 के प्रस्तावों पर यथाशीघ्र निर्णय लेकर आवश्यक सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि प्रदेश के नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो। इसी उददेश्य की पूर्ति हेतु एम0बी0बी0एस0 की सीटों में वृद्धि कर चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने के प्रयास किये गये हैं।
श्री रंजन ने कहा कि प्रदेश सरकार अस्पतालों में पर्याप्त दवाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का यह प्रयास है कि उत्तर प्रदेश के के0जी0एम0सी0 की पहचान उत्कृष्ट चिकित्सा के क्षेत्र में देश में पहचान बने।
कार्यक्रम में मा0 न्यायमूर्ति श्री डी0के0 उपाध्याय, के0जी0एम0सी0 के कुलपति डा0 रविकान्त एवं हेल्पिंग हैण्ड्स की प्रतिनिधि एवं समाजसेवी प्रीति झुनझुनवाला ने भी अपने विचार व्यक्त कर कैन्सर पीडि़त बच्चों के इलाज के सम्बन्ध में जानकारी दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com