उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम विधान भवन के सामने आयोजित हुआ, जहां राज्यपाल श्री राम नाईक ने परेड की सलामी ली। इसके पहले मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने राज्यपाल का स्वागत किया और उन्हें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी।
गणतंत्र दिवस समारोह में आकर्षक परेड, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा विभिन्न संस्थाओं की आकर्षक झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। परेड का नेतृत्व कर्नल करनदीप सिंह तुलसी ने किया। परेड के मौके पर टी 72एम टैंक, 105 एमएम लाइट फील्ड गन, बी.एम.पी. इन्फेन्ट्री काॅम्बाट वेहिकल, एण्टी टैंक गाइडेड मिसाइल लाॅन्चर भी प्रदर्शित किए गए।
परेड में 02 कुमाऊ रेजीमेंट, 04 आसाम रेजीमेंट, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल, उ0प्र0 पुलिस, पी.ए.सी. 32 बटालियन तथा होमगार्ड की पुरूष टुकडि़यों तथा सशस्त्र सीमा बल की महिला टुकड़ी द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। गणतंत्र दिवस की परेड में राजपूत रेजीमेंट सेण्टर, कुमाऊ रेजीमेंट सेण्टर, गढ़वाल रेजीमेंट, डोगरा रेजीमेंट, 02 कुमाऊ रेजीमेंट, 04 आसाम रेजीमेंट, 7/11 गोरखा राइफल्स, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल तथा पी.ए.सी. 35 बटालियन के बैण्ड भी शामिल हुए।
मार्च पास्ट में एन.सी.सी. के बालक एवं बालिकाएं, उ0प्र0 सैनिक स्कूल, सिटी माॅन्टेसरी स्कूल, गोमतीनगर द्वितीय कैम्पस, ब्वायज ऐंग्लो बंगाली इण्टर काॅलेज के छात्र तथा सेन्ट जोजफ इण्टर काॅलेज, लखनऊ पब्लिक काॅलेज तथा सिटी माॅन्टेसरी स्कूल, महानगर द्वितीय कैम्पस की छात्राएं भी शामिल हुईं। परेड में सैनिक स्कूल, सिटी माॅन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड के बैण्ड भी सम्मिलित थे। इसके अलावा उ0प्र0 पुलिस के घुड़सवार दल, श्वान दल, फायर सर्विस ने भी परेड में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता तथा नैतिक मूल्यों पर आधारित आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। ब्वायज ऐंग्लो बंगाली इन्टर काॅलेज के बच्चों द्वारा वन्दे मातरम नृत्य प्रस्तुत किया गया, जबकि रामेश्वरम इन्टरनेशनल एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने म्यूजिकल पिरामिड बनाया। ए.पी.एस. एकेडमी के विद्यार्थियों ने बृज की होली प्रस्तुत की, वहीं दूसरी ओर सिटी माॅन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर कैम्पस द्वारा हमारा हिन्दुस्तान ड्रिल पेश की गई। शशि भूषण बालिका विद्यालय इन्टर काॅलेज की छात्राओं ने सुनहरी आशा नृत्य प्रस्तुत किया। नेशनल एसोसिएशन फाॅर द ब्लाइन्ड, राज्य इकाई के तहत दृष्टि बाधित बच्चों ने तारे जमीं पर नृत्य प्रस्तुत कर सबको मोह लिया। सिटी माॅन्टेसरी स्कूल, गोमतीनगर प्रथम कैम्पस के बच्चों द्वारा नारी सुरक्षा नृत्य तथा बाल विद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा म्यूजिकल पिरामिड की प्रस्तुति की गई।
गणतंत्र दिवस की परेड में विभिन्न विभागों, संस्थाओं एवं विद्यालयों की आकर्षक झांकियां भी शामिल हुईं। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ‘अवध कल, आज और कल’ झांकी में अवध, खास तौर पर लखनऊ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत तथा वर्तमान आधुनिक स्वरूप को दर्शाया गया है। इसी प्रकार वन विभाग की झांकी ‘वन एवं वन्य जीव संरक्षण हेतु ईको पर्यटन’, सिटी माॅन्टेसरी स्कूल की झांकी ‘एक ही छत के नीचे हो अब सब धर्मों की प्रार्थना’ तथा उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम की झांकी ‘निर्माण हमारा धर्म श्रम हमारा कर्म’ थीम पर आधारित थी। उ0प्र0 पावर काॅर्पोरेशन की झांकी का शीर्षक ‘हर गांव बिजली हर घर उजाला’ तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी की झांकी का शीर्षक ‘सहज पंजीकरण सहज संशोधन’ था।
उ0प्र0 सहकारी चीनी मिल संघ ने ‘प्रगति के नये आयाम’ विषयक तथा लखनऊ पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेजेज़ ने ‘मंगल मिशन’ थीम पर केन्द्रित झांकी निकाली। पर्यटन विभाग की झांकी में हेरिटेज आर्क-आगरा, लखनऊ एवं वाराणसी को दर्शाया गया था, जबकि समाज कल्याण विभाग की झांकी समाजवादी पेंशन योजना सहित अन्य पेंशन योजनाओं की जानकारी दे रही थी। लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा ‘राजधानी का बदलता क्षितिज’ तथा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा ‘विकास के बढ़ते चरण’ विषयक झांकी प्रदर्शित की गई। अमीनाबाद इन्टर काॅलेज की झांकी में जलियांवाला बाग विषय पर झांकी प्रस्तुत की गई। उ0प्र0 पुलिस की ‘1090 विमेन पावर लाइन’ विषयक झांकी प्रस्तुत की। हिन्दुस्तान एरोनाॅटिक्स ने ‘राष्ट्र की हवाई रक्षा में सदैव तत्पर, एच.ए.एल. है सबसे बेहतरीन-सबसे बढ़कर’ थीम पर आधारित झांकी निकाली।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com