भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी सेनानी, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर आज प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी, पूर्व सांसद की अध्यक्षता में पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के इंचार्ज प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि पुष्पंाजलि सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने कहा कि नेताजी ने भारत की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का गठन कर क्विट इंडिया और तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा, जैसे नारे के साथ हिन्दुस्तान को आजादी दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
इस मौके पर पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व मंत्री श्री सत्यदेव त्रिपाठी, पूर्व एमएलसी श्री राजेशपति त्रिपाठी, पूर्व एमएलसी श्री हरीश बाजपेयी, विधायक श्री विवेक कुमार सिंह एवं श्रीमती अराधना मिश्रा, सुश्री अनुसुइया शर्मा, पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, श्री अमीर हैदर, श्री हनुमान त्रिपाठी, श्री प्रमोद सिंह, श्री ओंकारनाथ सिंह, चै0 सत्यवीर सिंह, डा0 लालती देवी, डा0 जियाराम वर्मा, श्री शिव पाण्डेय, श्री सुभाष श्रीवास्तव,श्री एस0जे0एस0 मक्कड़, श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्रीमती शीला मिश्रा, डा0 पी0के0 त्यागी, श्री अमित श्रीवास्तव त्यागी, श्रीमती मनु सिंह, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती अनन्ता तिवारी, मो0 नासिर ने भी भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com