हीरो हाॅकी इंडिया लीग में सहारा की हाॅकी फ्रेेंचाइजी उत्तर प्रदेश विज़ार्ड्स ने यह घोषणा की है कि इस बार हमने सभी खेल प्रेमियों के लिए स्टेडियम में स्टैण्ड्स में एंट्री फ्री कर दी है ताकि वे आगामी हीरो हाॅकी इंडिया लीग में अपनी पसंदीदा टीम को चियर अप कर सकें। हीरो हाॅकी इंडिया लीग में भाग ले रही विभिन्न टीमों के शानदार प्रदर्शन का आनन्द लेने हेतु अब दर्शकों को स्टैण्ड्स के लिए कोई टिकट नहीं लेना होगा। यह स्पोर्टिंग डिलाइट उत्तर प्रदेश विज़ार्ड्स द्वारा अपने होम ग्राउंड मेजर ध्यानचन्द स्टेडियम, स्पोर्ट्स काॅलेज, कुर्सी रोड, लखनऊ में खेले जाने वाले सभी मैचों पर लागू होगी।
इस अवसर पर सहारा एडवेंचर स्पोर्ट्स लिमिटेड के डायरेक्टर श्री अभिजीत सरकार ने कहा, ‘‘सहारा ने आरम्भ से ही खेलों को हर स्तर पर प्रोत्साहित किया है, सहायता की है और प्रमोट किया है। इस वर्ष समस्त खेल प्रेमियों के लिए स्टेडियम में स्टैण्ड्स में एंट्री फ्री करके हम इस खेल को और बढ़ावा देना चाहते हैं। साथ ही खेल प्रेमियों को यह अवसर मिलेगा कि वे मेजर ध्यानचन्द स्टेडियम, स्पोटर््स काॅलेज आकर अपनी पसंदीदा टीम का उत्साहवर्धन कर सकें।
उत्तर प्रदेश विज़ाडर््स के विषय में:
उत्तर प्रदेश विज़ाडर््स, हीरो हाॅकी इंडिया लीग की एक फ्रेेंचाइजी टीम है। इस फ्रेेंचाइजी का स्वामित्व भारत के एक प्रमुख व्यावसायिक संस्थान सहारा इंडिया परिवार की एक ग्रुप कम्पनी सहारा एडवेंचर स्पोर्ट्स लि0 के पास है। टीम के कोच श्री रोइलेंट ओल्टमंस, असिस्टेंट कोच श्री लीनडर्ट जोहनेस जैकोबस स्ट्रीडर और टैक्निकल डायरेक्टर श्री धनराज पिल्लई हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com