समाजवादी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा उत्तर प्रदेश में लूट वसूली की सरकार के चलते जहरीली शराब और मिलावटी दवाओं का धंधा तेजी से पनप रहा है। जबसे यह सरकार बनी है, प्रदेश में सैकड़ों जाने चली गई है। वाराणसी में जहरीली शराब से (17.02.2010 तक) 17 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। दो दर्जन लोग इस शराब को पीने से बीमार पड़े हैं। नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव ने वाराणसी जाकर मृतक आश्रितों से भेंट कर सान्त्वना दी और मृतकेां के परिवारीजनों को 10-10 लाख रूपया तथा अन्य बीमारों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने के साथ आबकारी अधिकारियों को दण्डित किए जाने की मॉग की । श्री यादव ने कहा कि आबकारी मन्त्री चूंकि अपने विभाग के कामकाज पर निगाह नहीं रख पा रहे है और जहरीली शराब का धंधा उनकी पार्टी बसपा के नेताओं के ही संरक्षण में चलता है, इसलिए उन्हें तत्काल इस्तीफा देना चाहिए अन्यथा राज्यपाल को उन्हें बखाZस्त कर देना चाहिए।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने जहरीली शराब काण्ड की जॉच के लिए प्रदेश महासचिव एवं विधायक श्री ओमप्रकाश सिंह, पूर्व मन्त्री श्री शतरूद्र प्रकाश, सांसद श्री रामकिशुन यादव तथा श्री सुरेन्द्र पटेल एवं अब्दुल समद (दोनों विधायक) की समिति गठित की है। कमेटी 19 फरवरी, 2010 को मौके पर जाकर जॉच कर अपनी रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को देगी।
यह सरकार मिलावटखोरों पर कोई नियन्त्रण नहीं कर रही है। पेय एवं खाद्य पदार्थो में मिलावट की तमाम शिकायतों के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। लोग बेमौत मर रहे हैं। सरकार को सिर्फ ज्यादा से ज्यादा कमीशन कमाने की चिन्ता है। उसे नागरिकों के स्वास्थ्य अथवा उनकी जिन्दगी की जरा भी चिन्ता नहीं है। मुख्यमन्त्री, जीवित लोगों की सुरक्षा से ज्यादा पत्थरों-पाकोZ पर धन खर्च करना पसन्द करती हैंं। ऐसी सरकार से जनकल्याण की आशा करना व्यर्थ है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com