मंत्रिपरिषद ने अप्रवासी भारतीयों को उत्तर प्रदेश रत्न पुरस्कार से सम्मानित करने हेतु मार्ग दर्शक सिद्धान्तों को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके तहत अप्रवासी भारतीय विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश के ऐसे अप्रवासी भारतीयों को पुरस्कृत करने की योजना है, जिन्होंने उत्तर प्रदेश/विदेश में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, संस्कृति, चिकित्सा, शिक्षा, जनसेवा, वाणिज्य अथवा अन्य क्षेत्र, जिसे राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर चिन्हित किया जाए, विशिष्ट योगदान किया है। इस पुरस्कार के अंतर्गत पुरस्कृत महानुभावों को अंग वस्त्र एवं ताम्र पत्र/मेमेण्टो भेंट स्वरूप प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पुरस्कृत महानुभाव को समारोह में सम्मिलित होने हेतु आने तथा जाने का एयर-फेयर (बिजनेस क्लास) का भुगतान भी किया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com