मंत्रिपरिषद ने ग्रामीण अंचलों की जनता हेतु दक्ष, सुरक्षित और मितव्ययी सार्वजनिक परिवहन सेवा उपलब्ध कराने हेतु परिवहन निगम के यात्री किराया में 25 प्रतिशत की सीमा तक छूट प्रदान करते हुए 1,500 बसें लोहिया ग्रामीण परिवहन सेवा के रूप में संचालित करने का निर्णय लिया है। लोहिया ग्रामीण परिवहन सेवा के अंतर्गत संचालित होने वाली निगम बसें लगभग 250 से 270 कि.मी. प्रति बस प्रतिदिन संचालित होंगी।
लोहिया ग्रामीण परिवहन सेवा के लिए नयी बसों के क्रय, बस स्टेशनों के निर्माण तथा अन्य पूंजीगत व्यय हेतु वित्तीय वर्ष 2014-15 में 90 करोड़ रुपए एवं अग्रेतर वित्तीय वर्षों में 215 करोड़ रुपए का अनुदान आयुक्त परिवहन विभाग के माध्यम से परिवहन निगम को उपलब्ध कराने का फैसला भी लिया है। इस योजना पर आवर्तक व्यय परिवहन निगम द्वारा वहन किया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com